हरे नारियल के बीच छिपाकर 1 करोड़ के गांजा की तस्करी, पुलिस के होश उड़े
Advertisement

हरे नारियल के बीच छिपाकर 1 करोड़ के गांजा की तस्करी, पुलिस के होश उड़े

झालावाड़ पुलिस (Jhalawar Police) ने आज मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 8 क्विंटल गांजा के साथ दो अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है. 

8 क्विंटल गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार.

Jhalawar : राजस्थान के झालावाड़ पुलिस (Jhalawar Police) ने आज मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 8 क्विंटल गांजा के साथ दो अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है. बरामद गांजा (Hemp) की अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 1 करोड़ रुपये कीमत बताई गई है.

झालावाड़ पुलिस अधीक्षक किरण कंग सिद्धू ने एक प्रेस वार्ता में खुलासा करते हुए बताया कि झालावाड़ जिले भर (Jhalawar News) में मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी दौरान मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस की डीएसटी टीम व सदर तथा डग थाना पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए सुनेल मार्ग पर बिरियाखेड़ी तिराहे के समीप नाकेबंदी की. 

यह भी पढे़ं- Jhalawar में Corona Guideline की उड़ रही धज्जियां, बिना Mask घूम रहे लोग

इसी दौरान सामने से आ रहे एक ट्रक को रोककर तलाशी ली, जिसमें हरे नारियल के नीचे 28 प्लास्टिक कट्टो में छिपाकर रखा 7 क्विंटल 900 ग्राम मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ, जिसे पुलिस ने जप्त कर ट्रक सवार आरोपी जाकिर निवासी जुल्मी रामगंजमंडी तथा किशनसिंह सोंधिया निवासी पगारिया को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया. 

पुलिस ने आरोपियों का ट्रक भी जप्त कर लिया है. पूछताछ के दौरान यह मादक पदार्थ उड़ीसा से लाना बताया है, लेकिन इसी दौरान पुलिस टीम के हत्थे चढ़ गए. बरहाल मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ बीते 3 दिनों में यह पुलिस की बड़ी कार्यवाही है. गत रविवार को भी 1 किलो स्मेक तथा ढाई किलो अफीम के साथ पुलिस ने चार तस्करों को गिरफ्तार किया था. ऐसे में मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कार्यवाहियों में झालावाड़ पुलिस अब पहले पायदान पर पहुंचती नजर आ रही.

रिपोर्ट : महेश परिहार

यह भी पढे़ं- Jhalawar News : मेडिकल कॉलेज में लगेगा 168 लाख रुपए का नया Oxygen Plant

Trending news