झालावाड़ जिले के पिड़ावा शखर में बिजली विभाग की अंतर सब डिवीजन विजिलेंस टीम ने 5 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ कर 85 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है.
Trending Photos
Jhalawar: झालावाड़ जिले के पिड़ावा शखर में बिजली विभाग की अंतर सब डिवीजन विजिलेंस टीम ने 5 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ कर 85 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. वहीं बकायादारों के कटे हुए कनेक्शन की भी क्रॉस चेकिंग की गई.
यह भी पढ़ें- Jhalawar: सीएलजी बैठक में डीएसपी ने कोरोना गाइडलाइन पालना के दिए निर्देश
विजलेंस टीम के सहायक अभियंता हरिकेश मीणा ने बताया कि अधीक्षण अभियंता के निर्देश पर पिड़ावा शहर में कटे हुए कनेक्शन की क्रॉस चेकिंग व बिजली चोरी की जांच की गई. इस दौरान 5 स्थानों पर बिजली चोरी करते हुए पाए जाने 85 हजार रुपये का जुर्माना किया गया. वहीं 10 बकायादारों के कटे हुए कनेक्शन की जांच की गई, जिसमें 4 स्थानों पर पड़ोसी के यहां से बिजली लेने पर उन बकायादार उपभोक्ताओं की बकाया राशि बिजली देने वाले उपभोक्ता की बिल में जोड़ दी गई.
सहायक अभियंता ने बताया कि बिजली चोरी करने वाले उपभोक्ताओं को 7 दिन में जुर्माना जमा नहीं करवाने पर विद्युत थाने में मामला दर्ज करवाया जाएगा.
Report- Mahesh Parihar