Jhalawar: सीएलजी बैठक में डीएसपी ने कोरोना गाइडलाइन पालना के दिए निर्देश
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1066310

Jhalawar: सीएलजी बैठक में डीएसपी ने कोरोना गाइडलाइन पालना के दिए निर्देश

डग थाना परिसर में डीएसपी प्रेम कुमार (Prem Kumar) के नेतृत्व में सीएलजी सदस्यों की बैठक आयोजित की गई.

डीएसपी ने कोरोना गाइडलाइन पालना के दिए निर्देश

Jhalawar: राजस्थान के झालावाड़ (Jhalawar News) जिले के डग थाना परिसर में डीएसपी प्रेम कुमार (Prem Kumar) के नेतृत्व में सीएलजी सदस्यों की बैठक आयोजित की गई. बैठक में कोरोना से संबंधित गाइडलाइन की चर्चा करते हुए डीएसपी (DSP) ने बताया कि सभी व्यापारी वर्ग अपने-अपने प्रतिष्ठान पर मास्क का प्रयोग करे और हाथों को सैनिटाइज करते रहे. साथ ही आने वाले ग्राहकों को भी मास्क लगवाएं  और बिना मास्क के व्यापार नहीं करे. गाइडलाइन की पालना करें और नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर जुर्माना भुगतना होगा.

यह भी पढ़ें - Jhalawar: 14 वर्ष की बालिका ने ली दीक्षा, धूमधाम से निकला वरघोड़ा जुलूस

सभी व्यापारी शाम 8:00 बजे अपने प्रतिष्ठान बंद करें और रात्रि 10:00 से प्रातः 5:00 बजे तक रात्रि कर्फ्यू रहेगा. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करें और बेवजह घर से बाहर नहीं जाए और पूजा स्थलों पर भी श्रद्धालुओं का जमावड़ा नहीं रहेगा. साथ ही यातायात नियमों का उल्लंघन होता दिखाई दे रहा है और व्यापारी अपने प्रतिष्ठान के सामने बाइक खड़ी नहीं करें और सड़क को खाली रखें जिससे एक्सीडेंट से बचा जा सके.

Reporter: MAHESH PARIHAR 

Trending news