Jhalawar: मौसम विभाग का अलर्ट, कल भारी बारिश की आशंका
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1038285

Jhalawar: मौसम विभाग का अलर्ट, कल भारी बारिश की आशंका

राजस्थान के झालावाड़ जिले (Jhalawar News) में भी मौसम विभाग द्वारा कल तेज बारिश की आशंका जताई गई है.

प्रतीकात्मक तस्वीर

Jhalawar: राजस्थान के झालावाड़ जिले (Jhalawar News) में भी मौसम विभाग द्वारा कल तेज बारिश की आशंका जताई गई है. ऐसे में प्रशासन व मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के बाद जिले की विभिन्न अनाज मंडियों में भी अवकाश की घोषणा की गई है, जिससे किसानों की जीन्स खराब ना हो.

झालरापाटन स्थित महाराजा हरिश्चंद्र कृषि उपज मंडी के खाद एवं तिलहन व्यापारी संघ के मीडिया प्रभारी हरि राठौर ने बताया कि मौसम विभाग द्वारा पश्चिमी विक्षोभ के कारण झालावाड़ जिले सहित दक्षिणी पूर्वी राजस्थान में 2 दिसंबर को तेज बारिश की आशंका जताते हुए अलर्ट जारी किया गया है. मंडी परिसर में वर्तमान समय में जींस की भरपूर आवक हो रही है, जिस कारण समय पर माल का उठाव भी नहीं हो पा रहा. 
गत नवंबर माह में भी हुई बारिश में किसानों (Farmers) और व्यापारियों की जींस भीग गई थी और काफी नुकसान झेलना पड़ा था. 

यह भी पढ़ें - Jhalawar: पेड़ पर फंदे से लटका मिला शव, इलाके में फैली सनसनी

अब मौसम विभाग (Meteorological Department) के अलर्ट के बाद व्यापार संघ द्वारा कल 2 दिसंबर को झालरापाटन अनाज मंडी में अवकाश रखा गया है. इस दौरान व्यापारियों द्वारा जींस की खरीद-फरोख्त भी नहीं की जाएगी, इसलिए किसान बारिश की आशंका को देखते हुए अनाज मंडी में ना पहुंचे.

Trending news