राजस्थान के कोटा के पूर्व महाराव ब्रजराज सिंह का निधन हो गया है. उन्होंने 87 साल की उम्र में आखिरी सांस ली.
Trending Photos
Kota: राजस्थान के कोटा के पूर्व महाराव ब्रजराज सिंह का निधन हो गया है. उन्होंने 87 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. ब्रजराज सिंह कोटा के अंतिम शासक महाराव भीमसिंह द्वितीय के पुत्र थे. ब्रजराज सिंह झालावाड़ लोकसभा से तीन बार सांसद भी रहे. ब्रजराज सिंह के पुत्र इज्याराज सिंह भी एक बार सांसद रहे. इज्यराज सिंह की पत्नी कोटा लाडपुरा से वर्तमान में विधायक है. ब्रजराज सिंह को अंतिम विदाई से पहले अंतिम दर्शनों के लिए बृजराज भवन में रखा गया, जहां बड़ी संख्या में लोग पूर्व महाराव के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे. ब्रजराज सिंह के बेटे इज्यराज सिंह ने उन्हें मुखाग्नि दी.
यह भी पढ़ें: Bundi News: बरधा बांध में मिला विवाहिता का शव, 8 दिनों से थी गायब
ब्रजराज सिंह के निधन से न केवल कोटा बल्कि पूरे हाड़ौती में शोक की लहर है. सभी राज परिवार शोक ग्रस्त है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी बृजराज सिंह के निधन पर ट्वीट कर शोक व्यक्त किया. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी ब्रजराज सिंह के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने भी कोटा के पूर्व महाराव बृजराज सिंह के निधन पर शोक जताया है. बिरला ने कहा कि पूर्व सांसद और कोटा के महाराव बृजराज सिंह का निधन दुखद है. शिक्षा, चिकित्सा तथा मानव कल्याण के क्षेत्र में उनका योगदान अप्रतिम रहा. कोटा के विकास तथा संस्कृति और परम्पराओं के संरक्षण में उनका बड़ा योगदान रहा. उन्होंने कला, इतिहास लेखन और पर्यटन को भी निरंतर प्रोत्साहित किया. वहीं, यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने भी शोक व्यक्त करते हुए मौजूदा समय में दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.
यह भी पढ़ें: ओम बिरला ने इटावा अस्पताल को दी सौगात, सोनोग्राफी मशीन का किया लोकापर्ण
राजसी परंपरा से दी गई कोटा के महाराव को अंतिम विदाई
पूरे राजसी अंदाज में पूर्व महाराव को अंतिम विदाई दी गई. इसमें हाड़ौती के राज परिवार, ठिकानेदार और राज परिवार से जुड़े हुए सभी सदस्य भी मौजूद रहे. पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत, पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल, विधायक भरत सिंह समेत कई जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में राज्य परिवार से जुड़े हुए लोग भी इस दौरान अंतिम विदाई में शामिल हुए. आपको बता दें कि ब्रजराज सिंह मेयो कॉलेज अजमेर की गवर्निंग बॉडी के मौजूदा चेयरमैन भी थे.
Report: Himanshu Mittal