मंडाना SHO के खिलाफ कांग्रेसियों में नाराजगी, SP ऑफिस पर किया प्रदर्शन
कोटा ग्रामीण के मंडाना SHO के व्यवहार को लेकर स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओ में खासा आक्रोश है. SHO कल्याण सिंह पर लोगों ने अभद्रता करने और गाली गलौंच करने के आरोपों को लेकर ग्रामीण एसपी कावेंद्र सागर को मामले की लिखित शिकायत पेश की है.
Kota News: कोटा ग्रामीण के मंडाना SHO के व्यवहार को लेकर स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओ में खासा आक्रोश है. SHO कल्याण सिंह पर लोगों ने अभद्रता करने और गाली गलौंच करने के आरोपों को लेकर ग्रामीण एसपी कावेंद्र सागर को मामले की लिखित शिकायत पेश की है.
सोमवार दोपहर कांग्रेस कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक लाडपुरा, उप प्रधान नईमुद्दीन गुड्डू के नेतृत्व में एसपी ऑफिस में SHO कल्याण सिंह के दुर्व्यवहार की शिकायत की. जिसमें उन्होंने बताया कि,SHO ने स्थानीय नागरिक इकबाल को उसकी दुकान बंद करने के लिए दवाब बनाया और जब इकबाल ने दुकान खोली तो दुकान पर पहुंच कर धमकाया और गाली गलौंच की.
मामले पर कार्रवाई करने के लिए कार्यकर्ताओ ने एसपी ऑफिस पर प्रदर्शन करते हुए SHO के खिलाफ नारेबाजी की.
Reporter: KK sharma
कोटा की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खबरें और भी हैं...
Gold Price Diwali 2022 : दीवाली पर 50 हजार से नीचे आने पर लपक लो सोना, जानें भाव
राजस्थान की इस दरगाह के गुंबद में निकलती थी शक्कर, अजान के साथ होती है आरती, चढ़ता है नारियल
विभिन्न मांगों को लेकर बेरोजगारों ने शिक्षा मंत्री को सौंपा ज्ञापन, समाधान नहीं होने पर दी चेतावनी