रामगंजमंडी: सीमेंट से भरा ट्रक पुलिया में गिरा, कड़ी मशक्कत से ड्राइवर को बाहर निकाला गया
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1534486

रामगंजमंडी: सीमेंट से भरा ट्रक पुलिया में गिरा, कड़ी मशक्कत से ड्राइवर को बाहर निकाला गया

कोटा जिले के खैराबाद कस्बे के मैन रोड पर एक ट्रक अनियंत्रित होकर पुलिया से गिर गया. ट्रक सीमेंट बैग से भरा हुआ था. पुलिया पर अंधेरे में सुरक्षा दीवार नहीं दिखने से हादसा हुआ है. दुर्घटना के दौरान तेज आवाज आने पर आस - पास के लोगो ने ट्रक से ड्राइवर और खल्लासी को केबिन से निकाला.

रामगंजमंडी: सीमेंट से भरा ट्रक पुलिया में गिरा, कड़ी मशक्कत से ड्राइवर को बाहर निकाला गया

रामगंजमंडी: कोटा जिले के खैराबाद कस्बे के मैन रोड पर एक ट्रक अनियंत्रित होकर पुलिया से गिर गया. ट्रक सीमेंट बैग से भरा हुआ था. पुलिया पर अंधेरे में सुरक्षा दीवार नहीं दिखने से हादसा हुआ है. दुर्घटना के दौरान तेज आवाज आने पर आस - पास के लोगो ने ट्रक से ड्राइवर और खल्लासी को केबिन से निकाला. जिनके मामूली चोटे आई है.

गनीमत रही की हादसे के दौरान सड़क पर ट्रैफिक नहीं था, ऐसे में बड़ा हादसा टल गया. ट्रक पलटने से सीमेंट के बैग पुलिया के पानी में गिर गए. जिससे कई बैग पानी में डूब कर नष्ट भी हुए. बुधवार सुबह 10 बजे तक ट्रक को हादसे वाली जगह से नहीं हटाया गया जिससे ट्रैफिक जाम की स्थिति लग गई.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार खैराबाद रिचड़िया रोड़ के समीप पुलिया पर सुरक्षा दीवार टूटी हुई है. जिससे रात के अंधेरे में ट्रक पुलिया में पलट गया. हादसे में ड्राइवर कैबिन में ही फंस गया. जिसे मशक्कत कर बाहर निकाला,हादसे में ड्राइवर और खल्लासी के मामूली चोट आई है. जिनका उपचार करवाया गया.

यह भी पढ़ें: बिना कोचिंग के सीकर की प्रीति चन्द्रा ने क्लियर की UPSC, आज नाम से भी थर-थर कांपते हैं बदमाश

300 बैग सीमेंट से भरा था ट्रक

ट्रक ड्राइवर मानक ने बताया की मंगलम सीमेंट फैक्ट्री से सीमेंट के बैग लोड कर रामगंज मंडी जा रहे थे. इस बीच खैराबाद में सड़क निर्माण कार्य चल रहा है. रात के अंधेरे में सावधानी से पुलिया पार की, जिसमे सड़क की चौड़ाई पुलिया पर होने से ट्रक का अगला टायर पुलिया पर लटक गया. जिसे निकालने के प्रयास में ट्रक पलट गया. ट्रक में करीब सीमेंट के 300 बैग भरे हुए थे. जिसमे से अधिकांश बैग पुलिया के पानी से नष्ट हो गए. वही मंगलम में सूचना दी है. जिसके बाद ट्रक को निकालने की कवायत चल रही है.

Trending news