कोटा के गणेशपुरा-धाकड़खेड़ी के लोग खून से पोस्टर (Poster Written by Blood) लिखकर यहां के लोग अपना आक्रोश जता रहे हैं. पट्टे और मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर धरना दे रहे.
Trending Photos
Kota: कोटा के गणेशपुरा-धाकड़खेड़ी के लोगों का 8वें दिन भी धरना (Protest) जारी है. खून से पोस्टर (Poster Written by Blood) लिखकर यहां के लोग अपना आक्रोश जता रहे हैं. पट्टे और मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर धरना दे रहे. ग्रामीण जल्द मांगे नहीं माने जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें-SHO ने दहेज पीड़िता को गलत ढंग से छुआ, अकेले में घर बुलाया, फिर लांघ दी सारी हदें
पट्टा जारी करने, पानी लाइन डालने जैसी मूलभूत आवश्यकताओं की मांग को लेकर धाकड़ खेड़ी में स्थानीय लगाकर धरना देकर आक्रोश जता रहे हैं. ग्रामीणों ने खून से पोस्टर लिखकर नए तरीके से विरोध जताया. धाकड़खेड़ी गांव में धरने पर बैठे दशरथ व महावीर सुमन ने सिरिंज के जरिए अपने हाथों में खून निकलवाया ओर खून से पोस्टर पर लिखा, 'हमारी मांगे पूरा करो'.
ग्रामीणों का कहना है कि गणेशपुरा गांव नगर निगम क्षेत्र में आता है और यहां करीब 90 घरों की बस्ती है. नगरनिगम क्षेत्र में शामिल होने के बाद भी स्थानीय लोगों के पट्टे नहीं बनाए जा रहे. वहीं गणेशपुरा गांव में पानी की पाइप लाइन भी नहीं है. गांव में मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर गणेशपुरा-धाकड़खेड़ी के लोगों द्वारा 8 दिन से धरना दिया जा रहा है. मांगों को लेकर ग्रामीण सदबुद्धि यज्ञ, चक्काजाम, मुण्डन तक करवा चुके हैं. उसके बावजूद अभी तक धरना समाप्त करवाने के लिए प्रशासन की तरफ से कोई भी सकारात्मक पहल नहीं की गई है. जल्द मांगे पूरी नहीं की जाने पर आंदोलन को और उग्र किया जाएगा.