Rajasthan live News: भारी बारिश से हुए हादसों पर बोले बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य, कहा- कांग्रेस सरकार के काले कर्मों की खुल रही पोल...
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2362503

Rajasthan live News: भारी बारिश से हुए हादसों पर बोले बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य, कहा- कांग्रेस सरकार के काले कर्मों की खुल रही पोल...

Rajasthan live News, 1 august 2024: राजस्थान में आज 9वें दिन भी सफाईकर्मियों की हड़ताल जारी रहेगी. जयपुर शहर में सफाई कर्मचारियों की हड़ताल रहेगी. राजस्थान की तमाम खबरों से पल-पल रूबरू रहने के लिए लाइव अपडेट पढ़ते रहें ZEE Rajasthan का Live Blog. 

Rajasthan live News
LIVE Blog

Rajasthan News, 1 august 2024: राजस्थान के लिए आज का दिन बेहद अहम है. आज वित्त आयोग की टीम राजस्थान के दौरे पर रहेगी. वहीं गोविंददेव जी मंदिर में झूला महोत्सव आज से शुरू हो रहा है. रक्षाबंधन तक चांदी के झूले में भगवान को झुलाया जाएगा. राजस्थान की तमाम खबरों से पल-पल रूबरू रहने के लिए लाइव अपडेट पढ़ते रहें ZEE Rajasthan का Live Blog.

01 August 2024
18:46 PM

Rajasthan News: भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य ने दिया बड़ा बयान, कहा- पूर्व कांग्रेस सरकार के काले कर्म की खुली पोल. भ्रष्टाचार और घोटाला करके कराए अवैध निर्माण. बारिश के कारण हुए हादसों पर भाजपा विधायकों की प्रतिक्रिया. पूर्व कांग्रेस सरकार पर लगाया आरोप. कहा कि पूर्व कांग्रेस की सरकार में हुए अवैध निर्माण. नदी नाले और पहाड़ियों के नीचे बने निर्माण में हुई समस्या. यह सब कांग्रेस के कार्यकाल में हुए निर्माण. 

18:08 PM

Rajasthan News: RU के छात्र नेता का अनशन तुड़वाने पहुंचे विधायक मुकेश भाकर. SMS अस्पताल में भर्ती है छात्र नेता शुभम रेवाड़. पिछले कई दिनो से विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ कर रहे है अनशन. अनशन के चलते पिछले दो दिनों से SMS में है भर्ती. आज विधायक मुकेश भाकर ने छात्र नेता माँ को साथ में लेकर तुड़वाया अनशन. 

 

17:19 PM

Rajasthan News: उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी पहुंची एसएमएस अस्पताल. पूर्व महवा विधायक एसएमएस अस्पताल में है भर्ती. पूर्व विधायक ओपी हुडला से मिलकर जानी कुशलक्षेम. एंग्जायटी, शुगर लेवल हाई होने के कारण भर्ती है हुडला. डॉ पीडी मीणा के निर्देशन में चल रहा है इलाज. 

16:47 PM

Rajasthan News: जयपुर पुलिस कमिश्नरेट से खबर. कमिश्नरेट में तबादलों का दौर लगातार जारी. 1 ASI, 15 हैड कांस्टेबल और 64 कांस्टेबल के किए गए तबादले. 80 पुलिस कर्मियों के हुए तबादले. एडिशनल पुलिस कमिश्नर प्रीति चंद्रा ने जारी किए आदेश.

16:04 PM

Rajasthan News: मंत्री मदन दिलावर ने कराई जांचें. एसएमएस अस्पताल में कमर की हुई MRI. आज घर पर फिसल गए थे मंत्री दिलावर. हालांकि सर्जरी की नहीं जरूरत. जांचों के बाद एसएमएस अस्पताल से हुए रवाना. 

15:30 PM

Rajasthan News: 16वें वित्त आयोग के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की. आज सीएम भजनलाल शर्मा के साथ दिया कुमारी की मुलाकात. आयोग के साथ राजस्थान के विभिन्न विषयों पर सार्थक चर्चा हुई. उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि मुझे विश्वास है कि आयोग केंद्र सरकार को अपनी सिफ़ारिशो में राज्य की विशेष परिस्थितियों और आवश्यकताओं का अवश्य ध्यान रखेगा. 

 

14:42 PM

Rajasthan News: भारी बारिश से हुए जानमाल के नुकसान पर सदन में चिंता. स्पीकर वासुदेव देवनानी ने सरकार को दिए निर्देश. प्रभावित इलाकों में आपातकालीन कदम उठाए सरकार. जोगाराम पटेल बोले- जिला कलेक्टर पूरी निगरानी रखे हुए हैं. सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. जोगाराम पटेल बोले-कहीं से जनहानि की खबर नहीं है. विधायक कालीचरण सराफ बोले- दो लोगों की मौत हुई है. इस पर गोविंद डोटासरा ने घेरा सरकार को. कहा- सरकार के मंत्री को ताजा स्थिति का पता ही नहीं है. वहीं मामले में विधायक जितेंद्र गोठवाल ने साधा निशाना. पूर्व सरकार को बताया बिगड़े हालातों का जिम्मेदार. विधायक छगन सिंह राजपुरोहित ने कहा- जल्द सुधरेंगे हालात.

13:45 PM

Rajasthan News: अभी भी जयपुर एयरपोर्ट पर रुकी हुई अमेरिकी फ्लाइट. अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट AA-292 अटकी हुई. विमान के क्रू का ड्यूटी टाइम पूरा होने पर छोड़ा था विमान. पिछले 15 घंटे से जयपुर एयरपोर्ट पर रुका हुआ विमान. न्यूयॉर्क से दिल्ली जा रही थी यह फ्लाइट. बीती रात में दिल्ली में खराब मौसम से हुई थी जयपुर डायवर्ट. 

 

13:16 PM

Rajasthan News: राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े का दिल्ली दौरा. गृहमंत्री अमित शाह से मिले राज्यपाल. राज्यपाल का और भी गणमान्य लोगों से मिलने का है कार्यक्रम. 

12:10 PM

Jaipur : SMS अस्पताल में मरीजाें पर मंडरा रहा खतरा, SMS अस्पताल की छत से टपक रहा पानी.

12:09 PM

Rajasthan live News: Hanumangarh में सावन की पहली बरसात. जमकर बरस रहे मेघा, जिला मुख्यालय पर मौसम ने लीं करवट, तेज हवा के साथ बारिश शुरू, गर्मी से त्रस्त लोगों ने लीं राहत की सांस, लेकिन सड़के हुई जलमग्न और बिजली गुल होने से परेशान, हल्की बूंदाबादी में भी बंद कर दी जाती विद्युत सप्लाई

11:23 AM

जयपुर

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की वित्त आयोग के साथ बैठक

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की वित्त आयोग के साथ मीटिंग शुरू

सचिवालय में हो रही बैठक

16वें वित्त आयोग अध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया

डिप्टी सीएम दिया कुमारी, प्रेमचंद बैरवा

सीएस सुधांश पंत, सीएम एसीएस शिखर अग्रवाल, प्रमुख सचिव आलोक गुप्ता सहित अन्य अधिकारी मौजूद

10:56 AM

रामगंजमंडी में मोड़क थाना क्षेत्र के कोटा झालावाड़ नेशनल हाईवे 52 पर राजस्थान रोडवेज की बस अनियंत्रित होकर 20 फिट गहरी खाई में पलट गई. हादसे के दौरान बस में करीब 40 यात्री सवार थे. जिसमें से 7 से 8 यात्रियों को चोटें आई है. सूचना पर पहुचीं मोड़क पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है. बाकी यात्रियों को दूसरी बस बुलवाकर झालावाड़ के लिए रवाना किया गया.

मामला अबली मिनी महल की घाटी के पास का है. बताया जा रहा है कि रोड़वेज कोटा से झालावाड़ की और जा रही थी. रोड़वेज बस सुबह 7 बजे करीब कोटा से झालावाड़ के लिए रवाना हुई थी. रास्ते में तेज बारिश भी हो रही थी. ऐसे में घुमाव पर बस का स्टेरिंग अचानक जाम हो जाने के चलते बस का संतुलन बिगड़ गया, और खाई में गिर गई. बस में महिला पुरुष व बच्चे भी सवार बताए. फिलहाल मोड़क पुलिस मौके पर मौजूद है. जो यातयात को नियंत्रण करने में जुटी है.

09:58 AM

टोडारायसिंह (टोंक)

कैबिनेट मंत्री कन्हैयालाल चौधरी के गृह क्षेत्र की बदहाली के हाल !

लगातार बारिश ने खोली ग्रामीण विकास की पोल

बस्सी ग्राम पंचायत मुख्यालय आम रास्ते से गुजरना हुआ दूभर

ग्रामीण पंचायत वह प्रशासन को कराया कई बार होगा लेकिन नहीं होती ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई

ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों, स्वास्थ्य केंद्रों आंगनबाड़ी के रास्तों में जगह-जगह कीचड़ गंदगी जमा

ग्रामीण क्षेत्र में मौसमी बीमारियां फैलने की आशंका

09:56 AM

चूरू

जिले में जमकर बरसे बादल,

कल शाम से रुक रुक कर जारी है बरसात,

अत्यधिक बरसात से निचले इलाकों में भरा पानी,

चूरू, रतनगढ़, तारानगर सहित ग्रामीण क्षेत्रो में जमकर हुई बरसात,

रतनगढ़ व तारानगर के हालात बद से बदतर,

तारानगर में घरों में पानी घुसने से लोगो ने खड़े रहकर गुजारी रात,

रतनगढ में मुख्य बाजारों में भरा पानी,

शहर व ग्रामीण क्षेत्र के कई रास्ते हुए अवरुद्ध

09:20 AM

माण्डलगढ़:

बिजौलियां थाना क्षेत्र में दिन दहाड़े लूट की वारदात,

गोपालपुरा गांव मे एक किसान के साथ 3 बदमाशों ने लूट की वारदात की,

गोपालपुरा निवासी पीड़ित घनश्याम किराड़ अपने खेत कर तारबंदी कार्य कर रहा था,

पीड़ित किसान को बंधक बना कर 2 लाख के सोने चांदी के जेवर ओर 30 हजार की नकदी लूट ली गई,

ग्रामीणों ने बदमाशों का पीछा किया तो बदमाशों में पीड़ित की बाइक का कुल्हाड़ी से टायर फोड़ दिया,

चिताबड़ा कंजर बस्ती के जरायमपेशा बदमाश बताए जा रहे है,

ग्रामीणों ने बिजौलियां थाने पहुंच कर किया प्रदर्शन,

पीड़ित घनश्याम की रिपोर्ट पर पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हैं,

08:22 AM

करौली

क्षेत्र में रात को हुई रात तेज बारिश बारिश से परेशानी,

रामद्वारा, राधेश्याम फार्म हाउस क्षेत्र में सड़क पर भरा पानी,

पानी भरने से होली खिड़कियां मार्ग बंद,

कई स्थानों पर घर और दुकानों में भी घुसा पानी,

मोटर लगाकर पानी निकालते दिखे लोग

07:57 AM

तारानगर,चूरू

तारानगर मे पिछले 5 घंटे से लगातार बारिश,

निचले इलाकों में भरा पानी,

बस स्टैंड से लेकर अम्बेडकर सर्किल तक सड़कें बनी नहर,

बाजार में दुकानों और घरों में घुसा पानी,

वार्ड न 1 में लोगों के घरों में घुसा पानी,

लोगों को बरसात की वजह से उठानी पड़ रही परेशानी,

पानी निकासी को लेकर वार्ड 1 के लोग लम्बे समय से परेशान,

कच्चे घरों मे रहने वालों ने खड़े रह कर गुजारी रात

07:03 AM

कॉमर्शियल सिलेंडर महंगा

12 रुपये महंगा हुआ कामर्शियल सिलेंडर

1668 की जगह अब 1680 में मिलेगा

घरेलू सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं

806.50 रुपए में ही मिलेगा घरेलू सिलेंडर

07:01 AM

जयपुर-तेज बारिश से चारदीवारी पानी-पानी,
चांदपोल का खजाने वालो के रास्ता पानी-पानी,
चारदीवारी की गलियों में तेज बारिश के बाद हालात बिगड़े

 

06:36 AM

#Jalore#Bhinmal चीन से राजस्थानी युवक का पार्थिव शव आएगा भारत

38 दिन से परिजन बेटे सतीश माली के पार्थिव शव का कर रहे हैं इंतजार

2 अगस्त तक पार्थिव शव भीनमाल पहुंचने की है संभावना

सतीश का शव पहुंचेगा दिल्ली 

सतीश 2 साल से चीन में मोबाइल एक्सेसरीज सप्लाई का काम करता था,

चीनी किडनैपर्स ने 25 जून को सतीश माली का अपहरण कर मांगी थी फिरौती,

फिरौती नहीं देने से किडनैपर्स ने सतीश को चौथी मंजिल से फेंक कर की थी हत्या

Trending news