Rajasthan election exit poll : ज़ी मीडिया के एग्जिट पोल में 13 से 19 सीटों पर सिमट सकती है BJP, जानें कांग्रेस को मिल रहीं कितनी सीट?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2273924

Rajasthan election exit poll : ज़ी मीडिया के एग्जिट पोल में 13 से 19 सीटों पर सिमट सकती है BJP, जानें कांग्रेस को मिल रहीं कितनी सीट?

rajasthan election exit poll results 2024 : राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों को लेकर देश की तमाम सर्वे एजेंसियों ने अपने-अपने एग्जिट पोल (rajasthan exit poll 2024) जारी कर दिए हैं. 

 

rajasthan lok sabha chunav exit poll 2024

Rajasthan lok sabha chunav exit poll 2024 : राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों को लेकर 4 जून को लोकसभा चुनाव 2024 का रिजल्ट (Rajasthan Lok Sabha results 2024) आने वाला है. लेकिन इससे पहले देश की तमाम सर्वे एजेंसियों ने राजस्थान लोकसभाचुनाव को लेकर अपने-अपने एग्जिट पोल (rajasthan exit poll 2024) जारी कर दिए हैं.

बता दें, कि रिजल्ट को लेकर नेताओं से लेकर आम लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. अगर बात करें 'ज़ी मीडिया' के एग्जिट पोल की, तो इनमें बीजेपी 13 से 19 सीटों पर सिमटती दिख रही है., जबकि, INDI गठबंधन को 06 से 08 सीट  मिलती दिख रही हैं. आइए जाने हैं, कि देश की अन्य सर्वे एजेंसियों अपने एग्जिट पोल में किस पार्टी को जिता रही हैं...

2014 और 2019 में कांग्रेस को मिली थी करारी हार

बता दें कि राजस्थान में 25 लोकसभा सीटें हैं. इन सीटों पर पिछले दो लोकसभा चुनाव (2014 और 2019 लोकसभा चुनाव) में बीजेपी और उसके NDA अलायंस को प्रदेश में बंपर बहुमत मिला था, जबकि पिछले दो चुनावों में कांग्रेस के हाथ एक भा सीट नहीं लगी थी.

बता दें, कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने नागौर की सीट RLP को दी थी. जिसके बाद RLP_BJP गठबंधन में हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) को जीत मिली थी. हालांकि, कुछ सालों के बाद बेनीवाल NDA गठबंधन से अलग हो गए. अब देखना ये है, कि इस बार कांग्रेस कोई बड़ा उलटफेर कर पाती है, या बीजेपी इस बार के चुनाव में हैट्रिक लगा देगी?  बहरहाल, 4 जून को राजस्थान की रिजल्ट आएगा, जिसमें पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी.

क्या कहती हैं देख की एजेंसियां?

एजेंसी बीजेपी कांग्रेस + अन्य
इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया
 
16-19 5-7 1-2
रिपब्लिक-मैट्रिज 22-24 0-3 0-1
इंडिया टीवी - CNX 21-24 2-4 00
न्यूज 18 इंडिया 18-23 2-7 00
एबीपी - सी वोटर्स 21-23 2-4 00
पोल ऑफ पोल्स: 19-22 2-5 0-1
ज़ी मीडिया 15 से 19 सीट 06 से 08 सीट 00

एग्जिट पोल के नतीजों में रहा फर्क

बता दें कि 2019 को लोकसभा चुनाव से पहले मीडिया द्वारा जो सर्वे प्रकाशित और प्रसारित किए गए थे, उनमें काफी फर्क देखने को मिला था. ऐसे में लाजमी है कि इस बार के चुनाव में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिले. इसलिए सटीक रिजल्ट के लिए लोगों को 4 जून का इंतजार करना पड़ेगा.

Trending news