Banswara-Dungarpur Lok Sabha Election Results 2024 LIVE: बांसवाड़ा सीट के त्रिकोणीय मुकाबले में किसकी होगी जीत? देखने को मिलेगा कड़ा मुकाबला
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2276758

Banswara-Dungarpur Lok Sabha Election Results 2024 LIVE: बांसवाड़ा सीट के त्रिकोणीय मुकाबले में किसकी होगी जीत? देखने को मिलेगा कड़ा मुकाबला

Banswara Dungarpur Lok Sabha Chunav Result 2024 Rajasthan LIVE: बांसवाड़ा-डूंगरपुर में इस बार बीजेपी के महेंद्रजीत सिंह मालवीया, BAP प्रत्याशी राजकुमार रोत और अरविंद डामोर के बीच कड़ी टक्टर देखने को मिलेगी. अब देखना ये है, कि यहां से कौन-सा प्रत्याशी बाजी मारता है? फिलहाल  BAP प्रत्याशी राजकुमार रोत आगे चल रहे हैं.

 

Banswara Dungarpur Lok Sabha Election Results 2024

Banswara Dungarpur Lok Sabha Election Results 2024 LIVE: बांसवाड़ा-डूंगरपुर लोकसभा सीट में इस बार बीजेपी के महेंद्रजीत सिंह मालवीया (Mahendrajit Singh Malviya), BAP प्रत्याशी राजकुमार रोत (Rajkumar Roat) और कांग्रेस के सेंबल से चुनाव लड़ रहे अरविंद डामोर (Arvind Damor) के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा. अब देखान ये है, कि यहां कौन-सा उम्मीदवार मैदान मारता है. बता दें, कि लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे 4 जून सामने आएंगे, जिसके बाद पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी. शुरुआती रूझानों में बीजेपी के मंहेंद्र जीत सिंह मालवीय आगे थे लेकिन अब फिलहाल  BAP प्रत्याशी राजकुमार रोत आगे चल रहे हैं.

बासवाड़ा में वोटों का समीकरण (Banswara votes equation)

  • महिला मतदाता - 978437
  • पुरुष मतदाता - 996924
  • कुल वोट - 1975368

2019 के चुनाव में ऐसा था परिणाम (Banswara Lok sabha chunav result 2024)

बता दें, कि 2019 के लोकसभा चुनाव में बांसवाड़ा सीट में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कनकमल कटारा ने जीत दर्ज की थी. उन्हें 711709 वोट मिले थे. कनकमल कटारा ने कांग्रेस उम्मीदवार ताराचंद भगोरा को 305464 वोटों से मात दी थी.  जानकारी के अनुसार, भंवर जितेंद्र सिंह को 2019 के लोकसभा चुनाव में कुल 406245 वोट मिले थे.

Trending news