Jhunjhunu Lok Sabha Election Results 2024: झुंझुनूं लोकसभा सीट से बृजेंद्र ओला ने गाढ़े जीत के झंडे, शुभकरण चौधरी की हार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2205235

Jhunjhunu Lok Sabha Election Results 2024: झुंझुनूं लोकसभा सीट से बृजेंद्र ओला ने गाढ़े जीत के झंडे, शुभकरण चौधरी की हार

Jhunjhunu Lok Sabha Chunav Result 2024 Rajasthan: झुंझुनूं लोकसभा सीट से बृजेंद्र ओला की जीत हो गई है. वहीं शुभकरण चौधरी को हार का मुंह देखना पड़ा.

Jhunjhunu Lok Sabha Election Results 2024

Jhunjhunu Lok Sabha Election Results 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों की स्थिति देश में शाम तक साफ हो पाएगी. झुंझुनूं सीट से बीजेपी ने शुभकरण चौधरी (Shubhakaran Chaudhary) को प्रत्याशी बनाया जिनकी हार हो गई है. वहीं कांग्रेस ने इस सीट से बृजेंद्र ओला (Brijendra Ola) को प्रत्याशी घोषित किया जो चुनाव जीत गए हैं.

2019 लोकसभा चुनाव की बात करें बीजेपी प्रत्याशी नरेंद्र कुमार को 7,38,163 वोट मिले और उनकी जीत हुई. वहीं  कांग्रेस के प्रत्याशी  श्रवण कुमार को 4,35,616 वोट मिले थे.

कौन हैं शुभकरण चौधरी

शुभकरण चौधरी राजस्थान विधानसभा के पूर्व सदस्य रह चुके हैं. उदयपुरवाटी  सीट से 2018 के विधानसभा चुनाव में भाजपा का विश्वास शुभकरण चौधरी पर कायम रहा. इस चुनाव में 59,362 मतों से राजेंद्र गुढ़ा की जीत हुई जबकि बीजेपी के शुभकरण चौधरी दूसरे स्थान पर और रहे थे. 2013 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने राजेंद्र गुढ़ा को टिकट दिया तो वहीं बीजेपी की ओर से शुभकरण चौधरी चुनावी मैदान में उतरे. जिसमें शुभकरण चौधरी की जीत हुई. बीजेपी ने नरेंद्र कुमार का टिकट काटकर शुभकरण चौधीरी को मैदान पर उतारा है. 

कौन हैं बृजेंद्र ओला 

बृजेंद्र ओला अशोक गहलोत मंत्रिमंडल में परिवहन और सड़क सुरक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रह चुके हैं. बृजेंद्र ओला  झुंझुनू से चुनाव लड़ रहे हैं. बृजेंद्र ओला झुंझुनू क्षेत्र से राजस्थान विधानसभा के चार बार सदस्य रहे हैं. बृजेंद्र ओला पूर्व केंद्रीय मंत्री सीस राम ओला के बेटे हैं. ओला झुंझुनू से 2008, 2013 और 2018, 2023 में लगातार चार चुनाव जीते.वर्तमान में झुंझुनू विधानसभा सीट से बृजेंद्र ओला विधायक हैं, लगातार 4 बार बृजेंद्र ओला झुंझुनू विधानसभा से विधायक चुने गए है. उनके पिता सीस राम ओला झुंझुनू लोकसभा सीट से सांसद और केंद्र में मंत्री भी रह चुके हैं.

झुंझुनूं सीट के चुनावी समीकरण

झुंझुनू एक जाट बहुत लोकसभा सीट मानी जाती है. यहां मुसलमानों की भी अच्छी खासी तादाद है. उनका वोट प्रतिशत यहां 22.3 प्रतिशत और आबादी 267,180 है. अनूसूचित जाति के वोटर्स की जनसंख्या 323,282 और एसटी वोटर्स की संख्या 34,637 है. झुंझुनू सामान्य श्रेणी की सीट है. बता दें, कि इस लोकसभा क्षेत्र के तहत 8 विधानसभाएं पिलानी, सूरजगढ़, झुंझुनू, मंडावा, नवलगढ़, उदयपुरवती, खेत्री और फतेहपुर आती हैं.

झुंझुनूं सीट पर वोर्टर्स

पुरुष मतदाता करीब 1023190

महिला मतदाता करीब 914691

 

Trending news