Rajasthan Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) को लेकर घमासान जारी है. भले ही पिछले दो राजस्थान लोकसभा चुनावों में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन इस बार कई सीटों पर कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है.
Trending Photos
Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) को लेकर घमासान जारी है. भले ही पिछले दो राजस्थान लोकसभा चुनावों में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन इस बार कई सीटों पर कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है.
इन्हीं में से एक चूरू संसदीय सीट है. यहां से बीजेपी प्रत्याशी देवेन्द्र झाझड़िया मैदान पर हैं, तो कांग्रेस ने बीजेपी के बागी नेता राहुल कस्वां को अपना उम्मीदवार बनाया है. जानकारों का मानना है, कि इस सीट पर दोनों प्रत्याशियों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है.
ये है चूरू में वोटों का समीकरण
चूरू की 8 में से 6 विधानसभा सीटों पर बीजेपी हारी है, जबकि उसे 2 सीटों पर जीत मिली थी. लेकिन आंकड़े बताते हैं, कि वोट के मामले में बीजेपी को 14 हजार 586 वोटों की बढ़त है. वहीं, पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी 3 लाख 34 हजार 402 वोटों से जीती थी. लेकिन इसमें खात बात यह है, कि तब बीजेपी की ओर से राहुल कस्वां प्रत्याशी थे. लेकिन अब उन्होंने बीजेपी का दामन छोड़, कांग्रेस से हाथ मिला लिया है. इसके अलावा, यहां माकपा और निर्दलियों ने भी खूब वोट बटोरे थे. अकेले बलवान पूनिया के 1 लाख 3 हजार 623 वोट अपने नाम किए थे. वहीं, विधानसभा चुनावों में सादुलपुर से जीते बसपा के मनोज न्यांगली के 63 हजार 782 वोट थे.
वहीं, निर्दलीयों ने भी यहां से 3 लाख 5 हजार 878 वोट अपने पाले में किए थे. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये है, कि माकपा और अन्य के वोट किस पार्टी के खाते में जाएंगे. वहीं, भादरा में बीजेपी-माकपा के 1-1 लाख के मुकाबले कांग्रेस को महज 3,669 वोट मिले थे. ऐसे में अन्य के 3 लाख 5 हजार 878 वोट किस तरफ शिफ्ट होंगे, इसी पर प्रत्याशियों की हार-जीत तय होगी.