राजसमंद पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी के निर्देश पर कांकरोली पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दिया है. कांकरोली थाना पुलिस की टीमों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये एक ट्रैक्टर में अवैध मार्बल बिना रोयल्टी के पाया गया. जबकि एक पिकअप में अवैध लकड़ियां भरी हुई पाई गई. सभी वाहनों में भरे पत्थर के बारे मे रॉयल्टी नहीं होने के कारण खनन विभाग तथा लकड़ी व कोयला भरा हुआ होने से वन विभाग को सुचित किया गया.
Trending Photos
Rajasthan Lok sabha Election : आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को मद्देनजर रखते हुए क्षेत्र मे शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये राजसमंद पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी के निर्देश पर कांकरोली पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दिया है.
कांकरोली थाना पुलिस की टीमों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये एक ट्रैक्टर को मोही फाटक पर रूकवाकर चैक किया तो अवैध मार्बल बिना रोयल्टी के पाया गया.
एक बिना नम्बरी ट्रैक्टर को बागपुरा से रूकवाकर चैक किया जिसमे अवैध मिटटी भरी हुई, एक ट्रैक्टर को वासोल रोड से रूकवाकर चैक किया गया तो अवैध पत्थर भरे गये थे. एक ट्रक मादडा रोड पर चैक किया तो उसमें अवैध कोयलो की बोरिया भरी हुई पाई गई, एक पिकअप को भीलबस्ती भाणा पर रूकवाकर चैक किया गया तो उसमे अवैध लकड़ियां भरी हुई पाई गई. सभी वाहनों में भरे पत्थर के बारे मे रॉयल्टी नहीं होने के कारण खनन विभाग तथा लकड़ी व कोयला भरा हुआ होने से वन विभाग को सुचित किया गया.
इससे पहले भी देलवाड़ा ब्लॉक के पास नेगडिया टोल नाका पर देर रात देलवाड़ा पुलिस के द्वारा नाकाबंदी के दौरान कार्रवाई की गईथी. जहां प्राइवेट वाहन को पुलिस के द्वारा चेक करने पर करीब 71 लाख 80 हजार रुपए नगद बरामद किए थे.
ये भी पढ़ें- Mohanlal sindhi murder case : CM भजनलाल से मिला पीड़ित परिवार, बल्ले से पीट कर मोहनलाल सिंधी की कर दी थी हत्या
बता दें कि लोकसभा आम चुनाव को लेकर जहां राजनीतिक दल अपनी अपनी राजनीतिक दांव-पेंच, चुनावी गणित बनाने में जुटे हुए हैं, वहीं दूसरी तरफ निर्वाचन आयोग लगातार इन पार्टियों की गतिविधि पर नजर बनाए हुए है.
इसी कड़ी में निर्वाचन विभाग के निर्देश पर प्रदेश में विभिन्न एनफोर्समेंट एजेंसियों और राजसमंद पुलिस आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद ड्रग्स, शराब, कीमती धातुएं, फ्री बीज व नकदी पकड़ने के लिए नाकेबंदी कर वाहन चेंकिंग कर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है.