Lok Sabha Elections 2024: PM नरेंद्र मोदी का चूरू दौरा, जानिए आज का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2189723

Lok Sabha Elections 2024: PM नरेंद्र मोदी का चूरू दौरा, जानिए आज का मिनट टू मिनट कार्यक्रम

Lok Sabha Elections 2024: PM नरेंद मोदी का आज चूरू दौरे पर रहेंगे. वह चूरू से बीजेपी लोकसभा प्रत्याशी देवेंद्र झाझड़िया के समर्थन में रैली करेंगे.

 

PM Narendra Modi

Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चूरू प्रत्याशी देवेंद्र झाझड़िया के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे. सभा में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, क्लस्टर प्रभारी सतीश पूनिया,भाजपा नेता राजेंद्र सिंह राठौड़ सहित अन्य नेता मौजूद रहेंगे.

इस साल 2024 में पीएम मोदी आज पांचवीं बार राजस्थान आ रहे है. सबसे पहले साल की शुरुआत में ही वह 5 से 7 जनवरी तक डीजी-आईजी कॉन्फ्रेंस में जयपुर आए थे. इसके बाद 25 जनवरी को जयपुर में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ रोड शो किया था. सेना के युद्धाभ्यास के दौरान तीसरी बार राजस्थान के जैसलमेर में पीएम मोदी आए थे.वहीं हाल ही 2 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोटपूतली में चुनावी जनसभा को संबोधित करने आए थे.

पीएम मोदी आज चूरू में और कल पुष्कर में विजय शंखनाद सभा को संबोधित करेंगे. 5 दिन के अंतराल में ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तीसरा दौरा होगा. इससे पहले 2 अप्रैल को पीएम मोदी कोटपूतली में आए थे. 

पीएम मोदी का राजस्थान दौरे का मिनट टू मिनट कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चूरू में जनसभा करेंगे. दिल्ली के सफदरगंज हवाई अड्डे से सुबह 10.35 बजे पीएम मोदी निकलेंगे. 11.50 बजे वह चूरू हेलीपैड पहुंचेंगे.  दोपहर 11.57 पर पुलिस लाइन चूरू सभा स्थल पर पीएम मोदी पहुंचेंगे. दोपहर 12 से 12.45 बजे तक पीएम सभा को सम्बोधित करेंगे. प्रधानमंत्री वापसी में करीब एक बजे चूरू हैलीपैड से पहुंचकर रवानागी लेंगे. मोदी दोपहर सवा दो बजे सफदरगंज एयरपोर्ट पहुंचेंगे.

Trending news