Rajasthan Lok Sabha Election 2024: सीकर सीट कांग्रेस पार्टी ने माकपा के लिए इंडिया गठबंधन के तहत छोड़ी है. BJP को इस सीट पर कड़ी चुनौती मिल सकती है. सीकर से अमराराम प्रत्याशी घोषित किए गए हैं.
Trending Photos
Rajasthan Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए गुरुवार को प्रत्याशियों की एक और लिस्ट जारी की. ये तय हो चुका है कि सीकर सीट पर कांग्रेस माकपा के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ेगी. सीकर में माकपा के अमराराम उम्मीदवार घोषित किए गए हैं. वह चार बार विधायक रह चुके हैं.कांग्रेस ने माकपा के साथ इस सीट पर गठबंधन किया है.
सीकर से माकपा के राज्य सचिव अमराराम चुनाव लड़ेंगे. इसको लेकर फिलहाल ऑफिशियल घोषणा कर दी गई है.
सीकर सीट की बात करें तो 2019 के चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के अलावा सीपीएम के अमराराम ने भी चुनाव लड़ा था. अमराराम को 31464 वोट मिले थे. अमराराम ने कांग्रेस और बीजेपी के प्रत्याशी के वोट काटे.हालांकि बीजेपी पर इसका कोई ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ा. ऐसे में कांग्रेस इस बार वोट बैंक बचाने के लिए सीपीएम के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है. वहीं दूसरी ओर सियासी गलियारों में इस बात की भी चर्चा है कि सीकर सीट पर कांग्रेस के पास मजबूत दावेदार नहीं होने के कारण कांग्रेस गठबंधन के साथ चुनाव लड़ रही है.
सीकर से अमराराम 1996 से 2019 तक लगातार 6 चुनाव लड़ चुके हैं. 2023 के विधानसभा चुनाव में अमराराम ने दांतारामगढ़ से विधानसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन उनकी हार हुई थे. लंबे समय तक विधायक अमराराम धोद से रहे हैं.
वहीं बीजेपी की बात करें तो बीजेपी ने स्वामी सुमेधानंद सरस्वती को टिकट दिया है.सीकर सीट से बीजेपी भी पूर्व में लोकसभा चुनाव के दौरान गठबंधन कर चुकी है. 35 साल पहले बीजेपी ये सीट को जनता दल के लिए छोड़ी थी. कांग्रेस के खिलाफ 1989 के लोकसभा चुनाव में भाजपा, जनता दल, सीपीएम सहित अन्य पार्टियों ने गठबंधन किया था.
जनता दल के देवीलाल को सीकर से उस दौरान प्रत्याशी बनाया गया था. देवीलाल ने 3 लाख 75,855 वोट , साल 1989 के लोकसभा चुनाव में हासिल किए थे. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी बलराम जाखड़ को हराया था. 3 लाख 29,099 वोट बलराम जाखड़ को मिले थे.
वहीं चर्चा इस बात की भी है कि सीकर सीट पार्टी ने माकपा के लिए इंडिया गठबंधन के तहत छोड़ी है.