नागौर नगरपरिषद में ACB की कार्रवाई, दलाल को किया गिरफ्तार, कनिष्ठ सहायक फरार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1205271

नागौर नगरपरिषद में ACB की कार्रवाई, दलाल को किया गिरफ्तार, कनिष्ठ सहायक फरार

नागौर में बुधवार देर शाम को नागौर एसीबी निरीक्षण पुलिस मोहनसिंह और टीम ने नगरपरिषद के कनिष्ठ सहायक हरनारायण गौड़ को रिश्वत लेने के आरोप में ट्रैप कर लिया. आरोपी कनिष्ठ सहायक हरनारायण गौड़ ने पट्टा जारी करने के एवज में दलाल के जरिए 35 हजार की रिश्वत मांग की थी. 

नागौर नगरपरिषद में ACB की कार्रवाई, दलाल को किया गिरफ्तार, कनिष्ठ सहायक फरार

Nagaur: राजस्थान के नागौर में बुधवार देर शाम को नागौर एसीबी निरीक्षण पुलिस मोहनसिंह और टीम ने नगरपरिषद के कनिष्ठ सहायक हरनारायण गौड़ को रिश्वत लेने के आरोप में ट्रैप कर लिया. आरोपी कनिष्ठ सहायक हरनारायण गौड़ ने पट्टा जारी करने के एवज में दलाल के जरिए 35 हजार की रिश्वत मांग की थी. 

नागौर एसीबी की टीम ने परिवादी की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार शाम नागौर एसीबी टीम ने सत्यापन के बाद ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया. इस दौरान दलाल गुलामुद्दीन ने परिवादी से रिश्वत के 35 हजार रुपये लेते नागौर एसीबी की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. 

इस दौरान आरोपी कनिष्ठ सहायक हरनारायण गौड़ को कार्रवाई की. भनक लग जाने से वह मौके से फरार हो गया. नागौर एसीबी की टीम फिलहाल आरोपी गौड़ की तलाश की जा रही है. 

नागौर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो निरीक्षक मोहनसिंह ने बताया कि एसीबी नागौर इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई थी कि उसके ताई के नाम से नगरपरिषद नागौर में आवासीय मकान का पट्टा बनाने की एवज में नगर परिषद के कनिष्ठ सहायक हरनारायण गौड़ द्वारा उसके दलाल गुलामुदिन के माध्यम से 35 हजार की रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है. 

इस पर नागौर एसीबी को मिली शिकायत के बाद शिकायत का सत्यापन किया गया और टीम द्वारा बुधवार को कार्रवाई करते हुए दलाल गुलामुदिन पुत्र हाफिज लाल मोहम्मद निवासी पीएचडी बस्ती अजमेरी गेट के पास नागौर को परिवादी से 35 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है. आरोपी कनिष्ठ सहायक हरनारायण गौड़ कारवाई की भनक लगने के बाद मौके से फरार हो गया. 

नागौर एसीबी मुख्य आरोपी की तलाश में जुटी है. वहीं एसीबी की टीम द्वारा फरार आरोपी कनिष्ठ सहायक हरनारायण गौड़ के अलग-अलग ठिकानों पर दबिश दी जा रही है और आरोपी की तलाश की जा रही है. वहीं, दलाल गुलामुदीन से पूछताछ की जा रही है. इस प्रकार के भ्रष्टाचार में और भी नाम सामने आ सकते हैं. 

रिपोर्टर - दामोदर ईनाणियां

यह भी पढ़ेंः विवाहिता को 24 दिन तक बनाया बंधक, 7 लोगों ने बारी-बारी जगह बदल-बदल कर किया रेप

अपने जिले की खबर देखने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news