भाजपा का बूथ सशक्तिकरण अभियान आयोजित, सांसद दिया कुमारी ने की अध्यक्षता
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1209301

भाजपा का बूथ सशक्तिकरण अभियान आयोजित, सांसद दिया कुमारी ने की अध्यक्षता

भाजपा के बूथ सशक्तिकरण अभियान कार्यक्रम के तहत मेड़ता में सांसद दिया कुमारी की अध्यक्षता में क्षेत्र कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें बूथ को मजबूत कर कांग्रेस के सपने चकनाचूर करने की तैयारी की गई. 

सांसद दीयाकुमारी

Merta: भाजपा के बूथ सशक्तिकरण अभियान कार्यक्रम के तहत मेड़ता में सांसद दिया कुमारी की अध्यक्षता में क्षेत्र कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें बूथ को मजबूत कर कांग्रेस के सपने चकनाचूर करने की तैयारी की गई. तो वहीं महिलाओं में जोश भर कर महिला सशक्तिकरण के साथ-साथ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के लिए आगामी रूपरेखा तैयार की गई.

यह भी पढ़ेः खेत में काम कर रही महिला अचानक बेहोश होकर गिरी, वजह जान चौंक जाएंगे आप

बता दें कि राजसमंद सांसद दीया कुमारी ने मेड़ता के कृष्णा रिसोर्ट में आयोजित एससी मोर्चा सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि, मोदी सरकार ने इस देश को विकास की ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया है, जहां पूरा विश्व भारत को सम्मान की दृष्टि से देखता है. उन्होंने कहा कि सरकार ने जो भी योजनाएं तैयार की है, वह योजनाएं गांव के गरीब किसान, महिला और युवा को ध्यान में रखकर तैयार की गई. 

इसके एससी मोर्चा को भाजपा का हरावल दस्ता बताते हुए कहा कि, एससी मोर्चा  के जरिए द्वारा किए जा रहे कार्य प्रशंसनीय है. उन्होंने डॉ भीमराव अंबेडकर फाउंडेशन के माध्यम से एससी वर्ग में पुनर्जागरण की चेतना का कार्य पर प्रकाश डालते हुए बताया कि, दलित उत्पीड़न कानून में संशोधन करके उन्हें सख्त बनाया जा रहा है. अपने इस दौरे में सांसद महोदय ने जहां एक और बूथ को मजबूत करने की रूपरेखा तैयार करते हुए कार्यकर्ताओं से चर्चा की तो वहीं दूसरी ओर महिलाओं में जोश भरते हुए उन्हें हर क्षेत्र में तैयार रहने का आह्वान किया . संसद के अचानक बने इस कार्यक्रम की सूचना कार्यकर्ताओं तक नहीं पहुंचने से कई कार्यकर्ता नाराज भी दिखे.

सांसद ने राज्य सरकार को आड़े हाथों लेते हुए, राजस्थान को महिला अत्याचार का पर्याय बताया. राज्य में कानून व्यवस्था को चौपट बताते हुए अब राजस्थान महिला दुष्कर्म के मामले में पहले स्थान पर तथा आदिवासी अत्याचार में दूसरे और दलित अत्याचार में तीसरे स्थान पर होना बताया.

Reporter: Hanuman Tanwar

अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news