Trending Photos
Makrana : नगौर जिले के मकराना विधानसभा में नगर परिषद के कार्यवाहक सभापति अब्दुल सलाम भाटी ने कार्यालय के कार्मिकों की बैठक सोमवार को ली. इस बैठक में कार्यवाहक सभापति ने सभी कार्मिकों को हिदायत दी. उन्होंने कार्यालय में आने वाले आमजन और पार्षदों की समस्या को तुरन्त प्रभाव से सुनते हुए, समय पर ही समाधान करने के निर्देश प्रदान दिए. इसके साथ ही उन्होंने एक-एक करके सभी कर्माचारियों के कार्य के बारे में जानकारी भी ली. और प्रगति रिपोर्ट भी जानी. साथ ही सहायक अभियन्ता अनिल सैनी को न्यायालय से पुलिस चौकी तक की रोड को तुरन्त बनाने के निर्देश दिये, ताकि आमजन को सड़क नहीं होने से हो रही परेशानी से छुटकारा मिल सकें.
यह भी पढ़ेः जम्मू-कश्मीर के टारगेट किलिंग को लेकर अजमेर में जलाया गया पुतला, हिंदू संगठन ने उठाई ये मांग
इसके साथ ही कार्यालय अधीक्षक असफाक अहमद को न्यायालय के आदेशों की पालना करते हुए, परिषद का परिसीमन बढ़ाये जाने के लिए वार्डो का सर्वे किये जाने के आदेश प्रदान किये. सभापति ने स्वास्थ्य निरीक्षक देवेन्द्र सिंह को शहर की सफाई व्यवस्था को ओर अधिक सुचारू रूप से संचालित किये जाने हेतु आदेश प्रदान किये. इसके लिए आम नागरिक भी सफाई कर्मचारी का स्वच्छ भारत मिशन योजना में सहयोग किये जाने की अपील की है. भूमि शाखा प्रभारी राहुल चांवरिया को अधिक से अधिक पट्टे बनाये जाने के निर्देश प्रदान किये.
इस बैठक में सहायक अभियन्ता अनिल सैनी, कनिष्ठ अभियन्ता मोहित खन्ना, कार्यालय अधीक्षक असफाक अहमद, कार्यालय सहायक बरकतुल्लाह, कैशियर अजरूदीन, भूमि शाखा प्रभारी राहुल चांवरिया, कविता शर्मा, हिम्मत सिंह, दुर्गादेवी, पुष्पा कवंर, पार्षद मेहन्दी हसन, मोहम्मद आदिल चौहान सहित कई परिषद कर्मचारी मौजूद थे.
REPORTER - HANUMAN TANWAR
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें