लाडनूं में राजकीय उपजिला अस्पताल में लगा स्वास्थ्य मेला, 676 लोगों को फायदा
Advertisement

लाडनूं में राजकीय उपजिला अस्पताल में लगा स्वास्थ्य मेला, 676 लोगों को फायदा

राजस्थान के नागौर के लाडनूं शहर के सेठ गणपत राय सरावगी उप जिला चिकित्सालय में ब्लॉक हेल्थ मेले का आयोजन हुआ. मेले में 676 लोगों को फायदा मिला वही कई सरकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी मिली. कैंप में सरकार की विविध योजनाओं की सेवाएं उपलब्ध रही.

लाडनूं में राजकीय उपजिला अस्पताल में लगा स्वास्थ्य मेला, 676 लोगों को फायदा

Ladnu: राजस्थान के नागौर के लाडनूं शहर के सेठ गणपत राय सरावगी उप जिला चिकित्सालय में ब्लॉक हेल्थ मेले का आयोजन हुआ. मेले में 676 लोगों को फायदा मिला वही कई सरकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी मिली.

कैंप में सरकार की विविध योजनाओं की सेवाएं उपलब्ध रही. हेल्थ मेले में परिवार कल्याण कार्यक्रम, एएनसी रजिस्ट्रेशन, एनएनसी की जांचो की निशुल्क व्यवस्था , चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा का रजिस्ट्रेशन, एनसीडी स्क्रीनिंग समेत बीपी, शुगर, कैंसर का इलाज किया गया. साथ ही विकलांगता प्रमाण पत्र, टीबी रोग स्क्रीनिंग, रजिस्ट्रेशन एवं इलाज, सीएचओ द्वारा टेलीकंसल्टेशन के माध्यम से वरिष्ठ विशेषज्ञ द्वारा इलाज,आयुष और होम्योपैथिक चिकित्सा सुविधा भी कैंप में दी गयी.

स्वास्थ्य मेले में 676 हुए लाभान्वित
चिकित्सा विभाग के अनुसार इस मेले में 676 लाभार्थियों ने स्वास्थ्य लाभ लिया. जिसमें टेलीकंसल्टेशन सुविधा की  44 लाभार्थी, मोतियाबिंद स्क्रीनिंग में 50, दिव्यांग प्रमाण पत्र 2, कॉविड टीकाकरण 150 और 12 व्यक्तियों के आधार नंबर का अपडेशन हुआ और 6 व्यक्तियों को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से फायदा मिला.

आमजन उठाए सरकारी योजना का लाभ
उपखंड अधिकारी अनिल कुमार ने मेले में सरकार की योजनाओं को लेकर लोगों को जागरूक किया. वहीं पीएमओ डॉ कमलेश कस्वा ने समय पर चिकित्सक परामर्श लेने और चेयरमैन रावत खान ने राजस्थान सरकार की मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना और मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में जानकारी दी.

मेले में वरिष्ठ चिकित्सक डॉ सुरेश कुमावत फिजीशियन, डॉ ताराचंद अस्थि रोग विशेषज्ञ, डॉ जयसिंह शिशु रोग विशेषज्ञ, डॉ सुनीता महिला रोग विशेषज्ञ, डॉ बलवीर सिंह नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉ सुरेश वर्मा नाक कान गला रोग विशेषज्ञ, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के आयुष चिकित्सक डॉ मनीषा चौधरी, डॉ तरुण भार्गव, डॉ राजाराम पांडर ने अपनी सेवाएं दी.

कार्यक्रम की अध्यक्षता सुरजाराम भाकर ने की, बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पंचायत समिति प्रधान हनुमानराम कासनिया और विशिष्ट अतिथि के रूप में चेयरमैन रावत खान, एसडीएम अनिल कुमार, तहसीलदार सुरेंद्र भास्कर, बीडीओ राजेश्वरी यादव, सीआई राजेन्द्र सिंह कमांडो, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नरेंद्र जाखड़, एटीओ गणपत शर्मा जिप सदस्य जयराम बुरड़क, श्रीराम खीचड़, खिंवाराम घिंटाला, निर्मल प्रजापत सहित अन्य मंचस्थ रहे हेल्थ मेले का शुभारंभ प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ कमलेश कस्वा और मौजूद अतिथियों ने फीता काटकर की.

कार्यक्रम में डॉ भरत पारीक, डॉ जितेंद्र बारोडिया, राकेश डूडी, नवीन घोटिया, जय सिंह, पवन जांगिड़ ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर रुपाराम टाक, रामकुमार बिडियासर, हरेंद्र एसटीएस, गोपाल चिंदालिया, प्रकाश ब्लॉक आशा सुपरवाइजर एवं ग्रामीण और शहरी क्षेत्र से आई हुई एएनएम एवं आशा कार्यकर्ताएं उपस्थित रही। आभार ज्ञापन पीएमओ डॉ कमलेश कस्वा व मंच संचालन नर्सिंग ऑफिसर मदन लाल राव ने किया।

रिपोर्टर- हनुमान तंवर 

Trending news