PM Kisan Yojana 13th Installment ( Kisht ) :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर के 8 करोड़ से ज्यादा किसानों को तोहफा दिया है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 13 वीं इन्स्टालमेन्ट जारी कर दी गई है. इसके तहत 8 करोड़ किसानों के बैंक खाते में 16 हजार करोड़ रुपए भेजे गए हैं. इसका किसानों को पिछले दो महीनों से बेसब्री से इंतज़ार था. हम बता रहे हैं कि आखिर जिन 8 करोड़ किसानों के खाते में पैसे भेजे गए हैं वो अपना नाम कैसे चेक करें.
Trending Photos
PM Kisan Yojana 13th Installment ( Kisht ) : होली से पहले देशभर के 8 करोड़ से ज्यादा किसानों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तोहफा दिया है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 13 वीं इन्स्टालमेन्ट जारी कर दी गई है. इसके तहत 8 करोड़ किसानों के बैंक खाते में 16 हजार करोड़ रुपए भेजे गए हैं. इसका किसानों को पिछले दो महीनों से बेसब्री से इंतज़ार था. हम बता रहे हैं कि आखिर जिन 8 करोड़ किसानों के खाते में पैसे भेजे गए हैं वो अपना नाम कैसे चेक करें.
PM Kisan Yojana 13th Installment : लिस्ट में ऐसे देखें अपना नाम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान सम्मान निधि योजना की 13वीं किस्त जारी कर दी है. अभी तक आपके खाते में किस्त के पैसे नहीं आए हैं. ऐसे में आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के हेल्पलाइन नंबर 155261 / 011-24300606 पर कॉल करके अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं.
किसान अपने पीएम-किसान आवेदन की स्थिति जानने के लिए 155261 डायल कर सकते हैं...#PMKisan pic.twitter.com/cGj9x8si9c
— Narendra Singh Tomar (@nstomar) February 27, 2023
अगर किसी कारण आपकी आज किस्त नहीं आती है, तो आप ईमेल आईडी Pmkisan-ict@gov.in पर ईमेल करके भी संपर्क कर सकते हैं.
प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर यानी डीबीटी माध्यम से किसानों के बैंक खाते में किस्त के पैसे भेजे जाते हैं. इससे पैसे खातों में जल्द पहुंच जाते हैं.
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत प्रति वर्ष 6,000 रुपये की राशि, 2,000 रुपये की तीन चौमाही किस्तों में सीधे लाभार्थी किसान परिवारों के आधार पंजीकृत बैंक खातों में DBT के माध्यम से हस्तांतरित की जाती है।#PMKisan pic.twitter.com/i9WdBIWwlP
— Narendra Singh Tomar (@nstomar) February 27, 2023
पीएम किसान योजना या प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना देश के करोड़ों किसानों के लिए एक लाभकारी योजना है. केंद्र की मोदी सरकार किसान वर्ग को खेती-बाड़ी में लाभ पहुंचाने के लिए यह योजना चलाती है. इसके तहत मोदी सरकार किसानों को 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देती है. यह रकम 2-2 हजार की तीन किस्तें किसानों के खातें में सरकार की ओर से डाले जाते है. केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार अब तक किसानों के खातों में 12 किस्त डाल चुकी है. पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त का किसान अब इंतजार कर रहे हैं.