डीडवाना में हिंदू नव वर्ष पर आयोजित होने वाले विराट द्विधारा पथ संचलन जयघोष को लेकर तैयारियां लगातार जारी हैं.
Trending Photos
Deedwana: डीडवाना में रविवार को सैकड़ों की संख्या में स्वयं सेवकों ने नगर के विभिन्न स्थानों पर पथसंचलन निकालकर 5 अप्रैल को होने वाले जयघोष पथ संचलन का पूर्वाभ्यास किया.
डीडवाना में हिंदू नव वर्ष पर आयोजित होने वाले विराट द्विधारा पथ संचलन जयघोष को लेकर तैयारियां लगातार जारी हैं. इसी के तहत संघ दृष्टि से डीडवाना नगर की 11 बस्तियों में से 9 बस्तियों में पथ संचलन निकाले गए. जिसमें सैकड़ों की संख्या में स्वयंसेवकों ने पूर्ण गणवेश के साथ भाग लेकर संचलन का पूर्वाभ्यास किया.
घोष शंख और आणक पर कदम से कदम मिलाते हुए स्वयंसेवकों ने नगर के विभिन्न मार्गों से संचलन निकाला. जिसका नगर वासियों ने कई स्थानों पर पुष्प वर्षा कर के स्वागत भी किया. शहर की अंबेडकर बस्ती, नागोरिया मठ बस्ती, श्रीराम बस्ती और परमानंद बस्ती में सुबह पथ संचलन निकाले गए. जिसमें प्रत्येक बस्ती में सैकड़ों की संख्या में स्वयंसेवकों ने घोष पर पथ संचलन निकाला.
ये भी पढ़ें- 'अजमेर' का नाम पहले था 'अजयमेरू', जानिए इसके स्थापना की कहानी
वहीं, नगर की गजानंद बस्ती, ज्योतिबा फुले बस्ती, पाढ़ाय माता बस्ती, श्याम बाबा बस्ती और दीनदयाल बस्ती से शाम को 5:00 बजे पथ संचलन निकाले जाने हैं. नगर के अतिरिक्त डीडवाना खंड के कई ग्रामीण क्षेत्रों में भी पथ संचलन निकाले गए. जिसमें भी आमजन का उत्साह देखने लायक रहा.
ग्रामीण क्षेत्रों में पहली बार संघ की तरफ से पथ संचलन निकाले जा रहे हैं. जिसकी वजह से आमजन में काफी उत्साह देखा जा रहा है. वहीं नए लोग भी संघ की गणवेश के साथ इन संशोधनों में भाग ले रहे हैं. संघ के विभिन्न कार्यकर्ता लगातार नए स्वयंसेवकों को इन कार्यक्रमों में जोड़ रहे हैं. वहीं, अलग-अलग ग्रामीण क्षेत्रों के साथ-साथ नगरीय क्षेत्र में लगातार बैठकों के दौर जारी है. 5 अप्रैल को नव वर्ष के उपलक्ष में होने वाले दुधारा विराट हिंदू पथ संचलन को लेकर पूरे खंड में काफी उत्साह देखा जा रहा है और इस संचलन में 11,000 स्वयंसेवकों के भाग लेने का लक्ष्य रखा गया है. पूरे खंड में निकाले गए पथ संचलन की वजह से लोगों में जागरूकता देखने को मिल रही है.
आगामी दिनों में 5 अप्रैल से पूर्व ग्रामीण क्षेत्रों में ही और बड़े संचलन निकाले जाएंगे. जिनमें मौलासर कस्बे में निकाले जाने वाला शंखनाद पथ संचलन और तोषीणा गांव में निकाले जाने वाला जय घोष पथ संचलन अहम रहेगा.