अक्सर राजनेता चर्चाओं में रहने के लिए क्या क्या नहीं करते. कोई विवादित बोल बोलकर तो कोई धरना प्रदर्शन करके. ऐसा माना जाता है कि राजनेता चर्चाओं में ना रहे तो उनका वर्चश्व समाप्त हो जाता है, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे नेताजी से मिलने जा रहे हैं. जो अपने देशी अंदाज की वजह से अक्सर चर्चाओं में खुद-ब-खुद आ जाते हैं.
Trending Photos
Makrana: अक्सर राजनेता चर्चाओं में रहने के लिए क्या क्या नहीं करते. कोई विवादित बोल बोलकर तो कोई धरना प्रदर्शन करके. ऐसा माना जाता है कि राजनेता चर्चाओं में ना रहे तो उनका वर्चश्व समाप्त हो जाता है, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे नेताजी से मिलने जा रहे हैं. जो अपने देशी अंदाज की वजह से अक्सर चर्चाओं में खुद-ब-खुद आ जाते हैं.
हम बात कर रहे हैं मकराना विधायक रूपाराम मुरावतिया की जो अपने अलग अंदाज के लिए पहचाने जाते हैं. कभी कवि और फुटबॉल के माहिर खिलाड़ी रहे मुरावतिया अक्सर इसलिए चर्चाओं में रहते हैं, क्योंकि उनका जनता के बीच बने रहने का तरीका कुछ और ही है. हम उन्हीं मकराना विधायक की बात कर रहे हैं, जिन्होंने इस बार विधानसभा में पहुंचने के बाद किसानों के लोक देवता तेजाजी महाराज को याद करते हुए विधानसभा में ही तेजा गायन कर दिया था.
यह भी पढ़ें-बिना कपड़ों के मिली युवक की लाश, बेरहमी से कुचला हुआ था चेहरा
मुरावतिया हास्य में भी अपनी पकड़ रखते हैं, इसलिए अपनी बातों बातों में ही लोगों को हंसा देना उनकी खूबी रही है. मुरावतिया एक किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं, लेकिन राजनीति में जाने के बावजूद अपनी जड़ों से दूर नहीं हुए हैं. इसीलिए कई बार खेती और किसानी की बातों को लेकर भी चर्चाओं में आ जाते हैं. अब हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक किसान के खेत मे जुताई से पहले ट्रेक्टर से हेरा लगाने का काम करते हुए देखे जा रहे हैं.
जानकारी के अनुसार मुरावतिया अपनी विधानसभा क्षेत्र में ग्रामीण क्षेत्र के दौरे पर थे, जहां उन्होंने एक किसान को खेत मे काम करते देखा तो उनसे रहा नहीं गया और किसान से चर्चा करते करते खुद ही ट्रेक्टर का स्टीयरिंग संभाल लिया और लगे खेत में जुताई. दरअसल, यह वीडियो मकराना के बिल्लू गांव के पास का बताया जा रहा है. बिल्लू से मकराना लौटते वक्त जब किसान को को ट्रेक्टर चलाते देखा तो मुरावतिया खुद को रोक नहीं पाए और ट्रेक्टर का स्टीयरिंग थाम कर कृषि कार्य का आनंद लेने लगे. मुरावतिया के फेसबुक पेज पर यह लाइव वीडियो उनके सहायक ने पोस्ट किया था. विधायक का यह वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है, जहां लोग उनकी सरलता और सहजता के कायल नजर आ रहे हैं.
विधायक रूपाराम मुरावतिया अक्सर ऐसे ही कामों के लिए चर्चाओं में रहते हैं. कभी गड़रिये के साथ तेजा गाते हुए तो कभी किसानों के बीच मे बैठकर चर्चा करए हुए उनको सहज ही देखा जा सकता है. मुरावतिया को इसीलिए जड़ो से जुड़ा हुआ नेता कहा जाता है.
Reporter- HANUMAN TANWAR