नागौर वासियों का मान बढ़ा है. जयपुर में सम्मान बढ़ा है. क्योंकि नागौर की टीम राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक में राज्य स्तरीय ओलंपिक कबड्ड़ी प्रतियोगिता में तीसरे स्थान प्राप्त किया है. डेगाना वासियों ने विजेता टीम का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. रेलवे जंक्शन पर चाहने वालों की भीड़ जुट गई.
Trending Photos
Degana: राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल में जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में कबड्ड़ी प्रतियोगिता में नागौर जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए डेगाना के गुंदीसर की टीम ने राज्य में तीसरा स्थान हासिल किया. जैसे ही टीम जयपुर से डेगाना रेलवे जंक्शन पर पहुंची शहरवासियों सहित ग्रामीणों की भीड़ ने पलक-पांवड़े बिछाते हुए जबरदस्त स्वागत और सम्मान किया. शिक्षक संघ के शेखावत ब्लॉक अध्यक्ष लालाराम कुलरिया की अध्यक्षता में टीम का सम्मान किया गया. अध्यक्ष लाला राम कुलरिया ने कहा कि राज्य सरकार के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में विभिन्न प्रतियोगिताओं के आयोजन करवाए जाने से ग्रामीण प्रतिभाएं उभकर सामने आई हैं.
जिसकी वजह से युवाओं को बड़े स्तर पर खेलने का मौका मिलेगा. इस मौके पर पूर्व सरपंच मोतीराम मुरावतिया,संघ संरक्षक सुरेश कुमार डूडी,पूर्व सरपंच भीयाराम लोमरोड़ सहित मौजूद थे. इस मौके पर टीम के खिलाड़ियों और कोच राजेंद्र गौड़,जीयाराम महिया,निम्बाराम सियाग,भंवरू खां,झूताराम गोदारा सहित का साफा व माला पहंनाकर सम्मान किया गया. इस दौरान शारीरिक शिक्षक निम्बा राम सियाक ने कहा कि खिलाड़ियों के सर्वागीण विकास के लिए खेलों का होना अत्यंत जरूरी है.
इसी को देखते हुए राज्य सरकार ने ग्रामीण ओलंपिक की शुरुआत की थी. जिसकी वजह आज ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को जयपुर जैसे स्टेडियम में खेलने का मौका तो मिला ही है, परंतु इन खिलाड़ियों के जोश को भी बढ़ावा मिलेगा. गुन्दीसर गांव की टीम ने कबड्ड़ी प्रतियोगिता में जहां राज्य स्तर पर तीसरा स्थान हासिल कर बड़ी जीत दर्ज की. तो वहीं, कबड्ड़ी में ही बालिका वर्ग ने दूसरा स्थान हासिल किया. टीम का रेलवे जंक्शन से लेकर मुख्य बाजार,नागौर रोड होते हुए गांव गुन्दीसर में भी जगह-जगह सम्मान किया गया.
Reporter- Damodar Inaniya
ये भी पढ़ें- सीएम गहलोत के निर्देश पर दीपावली पर्व का आयोजन, बिजयनगर पालिका क्षेत्र में भव्य दीपदान कार्यक्रम