Nagaur: मेड़ता के छतरिया धाम परिसर में आयोजित आचार्य किशन देव महाराज की बरसी कार्यक्रम के तहत आज पांच दिवसीय संगीतमय सत्संग कार्यक्रम का आगाज अंतरराष्टीय गो भक्त प्रकाश दास महाराज के प्रवचन के साथ किया गया.
Trending Photos
Nagaur: नागौर में 5 जनवरी तक आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में दादू वाणी सहित संगीत में अखंड पाठ सत्संग एवं प्रवचनों के माध्यम से श्रद्धालुओं को भक्ति भाव पर चलकर मानव कल्याण के लिए जीवन जीने का मार्ग प्रशस्त किया जाएगा.
मेड़ता छतरिया धाम के महंत आचार्य किशन देव महाराज की 67 वीं जयंती के अवसर पर आयोजित पांच दिवसीय संगीत में सत्संग कार्यक्रम की शुरुआत अंतरराष्ट्रीय गो भक्त प्रकाश दास जी महाराज द्वारा दादू वाणी के साथ प्रवचनों से की गई.
इस दौरान संगीतमय सत्संग कार्यक्रम का लुफ्त उठाते हुए श्रद्धालु भक्ति रस में डूबे नजर आए. बड़ी संख्या में उपस्थित हुए श्रद्धालुओं ने जहां एक और संगीतमय सत्संग का लाभ उठाया तो वहीं दूसरी ओर अंतरराष्ट्रीय गो भक्त प्रकाश दास महाराज के दर्शन लाभ करने का अवसर उन्हें प्राप्त हुआ.
REPORTER - DAMODAR INANIYAN