उदयपुर की घटना के विरोध में परबतसर रहा बंद, सर्व हिन्दू समाज ने किया हनुमान चालीसा का पाठ
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1242753

उदयपुर की घटना के विरोध में परबतसर रहा बंद, सर्व हिन्दू समाज ने किया हनुमान चालीसा का पाठ

उदयपुर में कन्हैया लाल की निर्मम हत्या के विरोध में अंतरास्ट्रीय विश्व हिन्दू परिषद के आह्वान पर रविवार को परबतसर बाजार बंद रहा.

उदयपुर की घटना के विरोध में परबतसर रहा बंद, सर्व हिन्दू समाज ने किया हनुमान चालीसा का पाठ

नागौर: उदयपुर में कन्हैया लाल की निर्मम हत्या के विरोध में अंतरास्ट्रीय विश्व हिन्दू परिषद के आह्वान पर रविवार को परबतसर बाजार बंद रहा. अंतराष्ट्रीय विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रेम प्रसाद बोहरा ने बताया कि उदयपुर में हुई घटना के आरोपियों की फांसी की मांग को लेकर आंदोलनात्मक कार्रवाई को गति प्रदान करने का निर्णय लिया गया. जिसको लेकर बाजार बंद करने का प्रस्ताव लिया गया तथा इस निर्णय को सार्थक बनाने के लिए व्यापार मंडल के पदाधिकारियों से सम्पर्क किया गया. जिस पर व्यापार मण्डल की सहमति से परबतसर का सम्पूर्ण बाज़ार आवश्यक सेवाओं को छोड़कर बंद रहा. वहीं, सुबह 11 बजे बाद बस स्टेशन पर सर्व समाज द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ किया गया. हनुमान चालीसा पाठ के बाद उपखण्ड अधिकारी शिवपाल जाट को ज्ञापन सौपा गया . 

यह भी पढ़ें: रेला खान में दबने से दो लोगों की मौत, मुआवजे की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन

शहर में शांतिपूर्ण तरीके से मार्केट बंद रहा. सर्व हिंदू समाज के लोगों में रोष देख कर पीलवा, मकराना व परबतसर का पुलिस जाप्ता तैनात रहा. मकराना सीओ रविराज सिंह ने जानकारी देते बताया कि परबतसर में अंतरास्ट्रीय विश्व हिंदू परिषद के आव्हान पर सर्व समाज की तरफ से मार्केट बंद का आह्वान किया गया था. बाहर से आने वाले वाहनों व यात्री बसों को गांधी चौक से ही निकाला जा रहा था . वही जगह-जगह पर पुलिस के जवानों को तैनात किया गया. ताकि शहर में कोई असामाजिक तत्वों द्वारा माहौल खराब करने की कोशिश ना की जा सके.

बता दें की नागौर जिले में पिछले 4 दिनों से घटना को लेकर विरोध जारी है. जिले के अलग अलग कस्बों में घटना के विरोध स्वरूप बंद रखा जा रहा है. वहीं परबतसर के साथ ही हिंदू संगठनों के आह्वान पर नावां कस्बा भी पूरी तरह से बंद रहा.

अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

REPORTER - HANUMAN TANWAR

Trending news