मकराना में हौज में डूबने से पत्नी की हुई मौत, पति ने कहा-पैर फिसलने से गिरी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2500309

मकराना में हौज में डूबने से पत्नी की हुई मौत, पति ने कहा-पैर फिसलने से गिरी

Nagaur News:  शहर के 22 गोदाम गली में रविवार सुबह करीब 5 बजे एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हौज में गिरकर डूबने से मौत हो गई, जिसके बाद ससुराल वालों ने पुलिस को सूचना दी. 

Rajasthan Crime

Makrana, Nagaur News: मकराना शहर के 22 गोदाम गली में रविवार सुबह करीब 5 बजे एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हौज में गिरकर डूबने से मौत हो गई, जिसके बाद ससुराल वालों ने पुलिस को सूचना दी. 

सूचना मिलने पर मृतका का पीहर पक्ष भी किशनगढ़ से मकराना अस्पताल पहुंच गया और मृतका को दहेज के लिए परेशान करने एवं आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया. किशनगढ़ निवासी मृतका के भाई किशोर नानवानी पुत्र मोहनलाल ने पुलिस को रिपोर्ट दी हैं कि उसकी 36 वर्षीय बहन दिव्य लदनी उर्फ निशा की शादी मकराना निवासी नरेश लदानी पुत्र भरत लदानी के साथ वर्ष 2013 में हुई थी. पति के साथ रहने के दौरान उसके एक पुत्र व तीन पुत्रियों ने जन्म लिया. शादी के कुछ समय बाद से ही सास लक्ष्मी, ससुर भरत, देवर रोहित उसकी बहन को छोटी-छोटी बातों को लेकर परेशान करते, समय पर खाना नहीं देते थे. 

सभी उसके साथ गाली-गलौच करते और शारिरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे. उसने बताया कि उसके पति ने अपने परिवार वालो को समझाने का काफी प्रयास किया लेकिन आरोपी नहीं माने और परेशान करते रहे. उसने बताया कि डेड महीने पहले आरोपियों ने उसकी बहन के साथ मारपीट की और परेशान किया, जिस पर भाई व चाचा के लड़के के साथ मकराना आकर समझाया तब आरोपियों ने कहा कि परेशान नहीं करेंगे. 

इस पर वे वापस किशनगढ़ चले गए. उसने बताया कि 1 नवंबर को उसकी बहन ने ऑनलाइन शॉपिंग कर एसी का कवर मंगाया था, जिस पर आरोपियों ने उसके साथ गाली-गलौच की और परेशान किया. इसके बाद उसने रात्रि को अपनी मां को फोन कर बताया कि उसका जीवन नरक बना दिया हैं. उसने बताया कि रविवार सुबह 5:30 बजे मृतका ने उसकी भांजी हेमलता को व्हाट्सएप पर आत्महत्या करने का मैसेज भेजा और हौज में कूदकर आत्महत्या कर ली. उन्होंने बताया कि ससुराल पक्ष वालों की ओर से उन्हें सूचना तक नहीं दी गई. मकराना से किसी दूसरे ने उन्हें फोन कर घटना की जानकरी दी. 

वहीं, मृतका के पति नरेश ने पुलिस को मृग की रिपोर्ट दी हैं, जिसमें उसने बताया कि मृतका सुबह करीब 5 बजे उठाकर गई और हौज से पानी निकालते समय उसका पैर फिसल गया, जिससे वह हौज में गिर गई. इससे उसकी मौत हो गई. उधर पुलिस ने शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया है और दोनों पक्षों से समझाइश जारी है. 

Trending news