Nagaur news: भाजपा का एफआईआर कैंप हुआ आयोजित, सरकार के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश
Advertisement

Nagaur news: भाजपा का एफआईआर कैंप हुआ आयोजित, सरकार के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश

Nagaur latest news: राजस्थान के नागौर जिलें के मकराना विधानसभा के भाजपा शहर मंडल व बोरावड मंडल के द्वारा सामूहिक नहीं सहेगा राजस्थान कार्यक्रम के अंतर्गत एफआईआर कैंप का आयोजन शुक्रवार को गौरव रोड स्थित एक मार्बल प्रतिष्ठान पर किया गया.

 

Nagaur news: भाजपा का एफआईआर कैंप हुआ आयोजित, सरकार के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश

Nagaur news: राजस्थान के नागौर जिलें के मकराना विधानसभा के भाजपा शहर मंडल व बोरावड मंडल के द्वारा सामूहिक नहीं सहेगा राजस्थान कार्यक्रम के अंतर्गत एफआईआर कैंप का आयोजन शुक्रवार को गौरव रोड स्थित एक मार्बल प्रतिष्ठान पर किया गया. मकराना शहर मंडल अध्यक्ष घनश्याम सोनी व बोरावड मंडल अध्यक्ष राजेश डारा ने बताया कि इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक रुपाराम मुरावतिया व मकराना विधानसभा के संयोजक विनय नाथावत द्वारा की गई. इस कार्यक्रम में वक्ता के रूप में विस्तारक मानसिंह घूमणा, पंचायत समिति सदस्य प्रेम प्रकाश मुरावतिया, भाजपा नेत्री सुनीता महेश्वरी, सर्वेसर मांधनिया आदि मौजूद थे. एफआईआर कैम्प में कार्यकर्ताओं व आम जनता में सरकार के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश है. 

भ्रष्टाचार की जांच कराने की मांग 
कार्यकर्ता व आम जनता द्वारा शिकायत पुस्तिका मे शिकायत लिखवाई गई. जिसमें विधायक रूपाराम मुरावतिया ने सरकार के खिलाफ लाल डायरी की जांच की मांग केंद्र सरकार से सीबीआई से जांच कराने की मांग की. वहीं पार्षद विनोद सोलंकी, पार्षद ईश्वर बंजारा ने मकराना नगर परिषद में हो रहे भ्रष्टाचार की जांच कराने की मांग की, मंडल कोषाध्यक्ष बजरंग जाटलिया व युवा मोर्चा अध्यक्ष अजय सिंह पवार ने बार-बार बिजली जाना, पानी की सप्लाई टाइम पर नहीं आना, मकराना की सभी सड़क टूटी-फूटी होने कि शिकायत दी.

यह भी पढ़ें- सपना चौधरी ने उड़ाया पाकिस्तानी भाभी सीमा हैदर के महबूब का मजाक, बोलीं- झींगुर सा लड़का है

 दिया लाल डायरी कहां मिलेगी
 विधायक रूपाराम मुरावतिया ने नारा दिया लाल डायरी कहां मिलेगी, नाथी तेरे बाड़े में सभी कार्यकर्ताओं ने भारी जोश में कांग्रेस मुर्दाबाद के नारे लगाए. विधायक रूपाराम मुरावतिया ने सबसे आह्वान किया कि 1 अगस्त को जयपुर में नहीं सहेगा राजस्थान कार्यक्रम के द्वारा कांग्रेस सरकार के खिलाफ सचिवालय घेराव में सबको चलने है.

एफआईंआर कैंप में शहर मंडल महामंत्री विक्रम सिंह, ठाकुर मोहन सिंह चौहान, श्री भगवान काबरा, नोरत मल नायक, पन्ना राम गोदारा, ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष तोलाराम सैनी, एससी मोर्चा के अध्यक्ष बंसीलाल, नाथूराम चौहान, महिला मोर्चा अध्यक्ष गणपति देवी, विजया बाफना सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.

Trending news