सत्रहवीं मेला महोत्सव पर आयोजित सत्संग समारोह के शुभारंभ से पूर्व निर्मलदास साहेब गोटन,शंकरराम बापोड़िया आदि ने हरिदास साहेब की चरण पादुका के समक्ष दीप प्रज्वलित कर इस सत्संग का शुभारंभ किया. भजनों की प्रस्तुति से पंडाल का माहौल तालियों की गूंज से गुंजायमान हो उठा.
Trending Photos
Nagaur: जिले के रियांबड़ी उपखण्ड के ग्राम लाडवा में सतलोकवासी संत हरिदास साहेब की सत्रहवीं मेला महोत्सव पर सोमवार रात्रि को एक शाम सत साहेब के नाम विशाल सत्संग समारोह का आयोजन हुआ.
सत्रहवीं मेला महोत्सव पर आयोजित सत्संग समारोह
इस सत्रहवीं मेला महोत्सव पर आयोजित सत्संग समारोह के शुभारंभ से पूर्व निर्मलदास साहेब गोटन,शंकरराम बापोड़िया,पूराराम लामरोड,अर्जुनराम बापोड़िया,श्री गोवर्धन गौशाला अध्यक्ष अमराराम लामरोड़,डॉक्टर रतनलाल लामरोड, रामचंद्र सिंदड़,देवकरण सिंदड़,सुमेरसिंह राजपूत,ग्राम पंचायत मेड़ास के सरपंच पप्पूराम मेघवाल, हनुमान सिंह देवड़ा आदि ने हरिदास साहेब की चरण पादुका के समक्ष दीप प्रज्वलित कर इस सत्संग का शुभारंभ किया.
चौपाइयों द्वारा सत्संग का आगाज
इस सत्संग का आगाज कबीर दयाल आश्रम लीलियां के गादीपति संत बहादुर साहेब ने गणेश वंदना के साथ कबीर अमृतवाणी की चौपाईयां आये है तो जायेंगे,राजा रंक फकीर,इक सिंहासन चढी चले,इक बंधे जंजीर. दु:ख में सुमिरन सब करे, सुख में करे न कोय,जो सुख में सुमिरन करे, तो दु:ख काहे को होय आदि चौपाइयों द्वारा सत्संग का आगाज किया.
भजनों के द्वारा भक्तों को रसपान कराया
तत्पश्चात खेजड़ाजी धाम रेण के गादीपति सुमधुर प्रसिद्ध भजनामृत गायक संत पांचाराम महाराज ने गुरुवाणी के द्वारा गुरु गोविंद दोनों खड़े,काके लागूं पांय,बलिहारी गुरु आपनो,गोविन्द दियो बताय,माया मरी न मन मरा,मर-मर गया शरीर,आशा तृष्णा न मरी,कह गए दास कबीर कि चौपाईयों को भजनों के द्वारा भक्तों को रसपान कराया.
माला फेरत जुग भया,फिरा न मन का फेर,कर का मन का डार दें, मन का मनका फेर । आदि गुरूवाणी के साथ गुरू बिन घोर अंधेरा ओ संता गुरू बिन घोर अंधेरा ओ........ के साथ सत्संग का आदि भजनों की प्रस्तुति से पंडाल का माहौल तालियों की गूंज से गुंजायमान हो उठा.
भोर होने तक चली भजन संध्या
अर्द्रात्रि तत्पश्चात विभिन्न संत महात्माओं के भजनों की प्रस्तुति दी तथा तत्पश्चात सरवणनाथ आश्रम बालाजीनगर जसनगर के गादीपति पुष्कर नाथ महाराज ने सैया गुरु गोरख गुरु गोरख आया है.....,म्हाने दर्शन दीजो ओ हरिदासजी महाराज पधारो म्हारे आंगण्ीये...,धोली-धोली ध्वजा फरूखे हरिदासजी महाराज के आश्रम लाडवा में.....,आदि भजनों की प्रस्तुति से पंडाल का माहौल तालियों की गूंज से गुंजायमान हो उठा.
ये भी पढ़ें- ललासरी गांव में हो रही चोरियों पर ग्रामीणों में आक्रोश, आज तक नहीं हुआ कोई खुलासा
भक्तिपूर्ण नृत्य की प्रस्तुति देकर सभी मंत्रमुग्ध कर दिया
इस सत्रहवीं मेला महोत्सव कार्यक्रम पर शंकरराम बापोड़िया,पूराराम लामरोड,अर्जुनराम बापोड़िया,मोतीराम बापोड़िया,देवकरण सिंदड़,सुमेरसिंह राजपूत,रुपाराम सांगवा, पूर्व सरपंच बाबूलाल, ग्राम पंचायत मेड़ास के सरपंच पप्पूराम मेघवाल,सुखदेव लामरोड़,कुनाराम डेवाल,हनुमान सिंह देवड़ा,बीएसआर स्कूल संचालक रजाक,सीताराम बापोड़िया,श्री कबुतरान ट्रस्ट जसनगर अध्यक्ष प्रभूसिंह रामपुरोहित,जसनगर मण्डल सदस्य हाउलाल माली,लाडवा आदि उपस्थित रहे.