अंतर महाविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता में टीकम सिंह को चुना सर्वश्रेष्ठ छात्र खिलाड़ी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1484556

अंतर महाविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता में टीकम सिंह को चुना सर्वश्रेष्ठ छात्र खिलाड़ी

Nagaur News: कृषि विश्वविद्यालय जोधपुर की पांचवीं अंतर महाविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन कृषि महाविद्यालय नागौर में सम्पन्न हुआ.

अंतर महाविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता में टीकम सिंह को चुना सर्वश्रेष्ठ छात्र खिलाड़ी

Nagaur: कृषि विश्वविद्यालय जोधपुर की पांचवीं अंतर महाविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन कृषि महाविद्यालय नागौर में सम्पन्न हुआ. जिसके मुख्य अतिथि पद्मश्री हिम्मताराम भांबू, विशिष्ट अतिथि मुख्य कार्यकारी अधिकारी रणजीत गोदारा और विशिष्ट अतिथि जिला खेल अधिकारी भंवरलाल शियाक रहे हैं. पद्मश्री ने खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलते हुए आगे बढ़ने का संदेश दिया.

यह भी पढ़ें- Indian Law: जेल जाना है क्या? अगर नहीं, तो लड़कियों को इतने सेकेंड से ज्यादा ना घूरें

वहीं, रणजीत गोदारा ने स्पोर्ट्स को अनुशासन से खेलने की प्रेरणा दी. कार्यक्रम में निदेशक छात्र कल्याण वीएस जैतावत ने सर्वश्रेष्ठ छात्र खिलाड़ी कृषि महाविद्यालय सुमेरपुर के टीकम सिंह और छात्रा वर्ग में कृषि महाविद्यालय नागौर की नूतन खेरीवाल को घोषित किया. महाविद्यालय अधिष्ठाता डॉ रामदेव सूत्तलिया ने सभी का आभार जताया. 3 दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में कबड्डी मे छात्र-छात्रा दोनों वर्गों में कृषि महाविद्यालय नागौर, वहीं वॉलीबॉल में दोनों ही वर्गों में कृषि महाविद्यालय सुमेरपुर ने अपनी विजय पताका फहरायी है.

यह भी पढ़ें- नागौर से शादी में शामिल होने पुष्कर पहुंचे दंपति, रिसॉर्ट से चोरी हुए 18 लाख के गहने

फ़ुटबॉल में कृषि महाविद्यालय बायतु बाड़मेर विजयी रही और बैडमिंटन में छात्रा वर्ग में कृषि महाविद्यालय जोधपुर बैडमिंटन में छात्र वर्ग में कृषि महाविद्यालय नागौर विजयी रही. सौ मीटर साथ छात्रा वर्ग में कृषि महाविद्यालय नागौर की शिवानी प्रथम, छात्र वर्ग में टीकम सिंह शेखावत प्रथम रहे. 200 मीटर में पूजा प्रथम, अभिषेक प्रथम रहे.चार सौ मीटर में हेमलता प्रथम और टीकम सिंह शेखावत प्रथम रहे हैं. 800 मीटर में राजश्री प्रथम, सुरेंद्र माली प्रथम, रिले में छात्राओं में कृषि महाविद्यालय नागौर विजयी रही और छात्र वर्ग में कृषि महाविद्यालय सुमेरपुर विजयी रही और लंबी कूद में डेयरी प्रौद्योगिकी जोधपुर की किरण चौधरी प्रथम रहीं.

छात्र वर्ग में प्रकाश प्रथम रहे. ट्रिपल कूद में कृषि महाविद्यालय नागौर कि अनिशा मीणा प्रथम है और छात्र वर्ग में रहे हैं. पर्कास जोधपुर से प्रथम रहे हैं. भाला फ़्रैंक में लड़कियों में प्रियंका कृषि महाविद्यालय सुमेरपुर से प्रथम और छात्र वर्ग में कृषि महाविद्यालय नागौर से राजपाल प्रथम रहे. तश्तरी में छात्रा वर्ग से कृषि महाविद्यालय नागौर से अनीसा मीणा प्रथम, छात्र वर्ग से मुकेश कुलरिया प्रथम रहे.गौला फेंक में छात्रा वर्ग में पूजा यादव कृषि महाविद्यालय सुमेरपुर और छात्र वर्ग में मदन वीर सिंह कृषि महाविद्यालय सुमेरपुर से प्रथम रहे हैं.

Reporter- Damodar Inaniya

Trending news