Trending Photos
नागौर: केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान ने नागौर जिले के डीडवाना में एक बड़ा बयान दिया है सोनिया गांधी और राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ को लेकर उन्होंने कहा है कि कांग्रेस यह कह दे कि सोनिया गांधी कानून से ऊपर है तो पूछताछ नहीं होगी. केंद्रीय पशुपालन डेयरी एवं मत्स्य राज्य मंत्री संजीव बालियान दो दिन से नागौर लोकसभा क्षेत्र के दौरे पर हैं. उन्होंने डीडवाना के अग्रसेन वाटिका में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा केंद्रीय योजनाओं में आमजन के साथ हो रहे भेदभाव को गिनाते हुए कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं में राज्य सरकार आमजन तक केंद्रीय योजनाओं को पहुंचाने में भेदभाव करती है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस देशभर में अपना अस्तित्व खो चुकी है अब केवल राजस्थान ही ऐसा प्रदेश है जहां अगले साल चुनाव होने हैं और आप लोगों को यह तय करना है कि वापस इस भेदभाव वाली सरकार को ही सत्ता सौंपनी है या बिना भेदभाव के आमजन तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने वाले डबल इंजन की सरकार चुननी है. बालियान ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस एक परिवार की पार्टी है और देश को लूटने के लिए आए हैं.
ऊपर से नीचे तक 70 सालों तक देश को लूटा है बड़ी मुश्किल से मोदी जी आए हैं तो उन्हें दिक्कत हो रही है. बालियान ने सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ के सवाल पर कहा कि कांग्रेस वाले कह दो कि सोनिया गांधी कानून से ऊपर है तो नहीं करने के अगर भ्रष्टाचार किया है कितने हजार करोड़ की कंपनी को फ्री में ले लिया है तो कार्रवाई तो होनी चाहिए. कांग्रेसियों को तो बिना बात के दर्द हो रहा है.
केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग के सवाल पर भी बालियान ने कहा कि जो बेईमान हैं जो करप्ट हैं उनके खिलाफ तो होगा ही यह जेल भी जायेंगे. जो बेईमान नहीं है वो आराम से रहो अब यह कोई बात नहीं कि पकड़े गए चोरी करते 21- 21 करोड़ रुपए मिल रहे हैं यहां भी मिल जायेंगे राजस्थान में अगर होगा तो. दुरुपयोग क्यों कह रहे हो जनता का पैसा है आप लूटना चाहते हो तो जेल तो जाओगे.
नागौरी बैल पर रोक पर बोले मंत्री भ्रम फैलाया जा रहा
केंद्रीय राज्य मंत्री बालियान ने कहा कि नागौरी बैल पर रोक को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है. मैं केंद्र सरकार का मंत्री हूं यह कहता हूं की आज इसपर से बैन हटना चाहिए. मेरे से कुछ लिखवाना हैं तो गहलोत सरकार लिखवा ले, पर लोगों में भ्रम मत फैलाए यह प्रदेश सरकार का विषय है, उन्हें बेन तुरंत हटाना चाहिए उन्हें विशाल मेले का आयोजन करना चाहिए और जब विशाल मेला लगेगा तो केंद्र सरकार से आर्थिक सहायता भी देंगे मेला लगाने के लिए और जब तक मेला लगेगा में भी यहीं रहूंगा डेरा लगाकर. मेरी इच्छा है मेला लगे और हम तुरंत बैन हटवाना चाहते हैं, प्रदेश सरकार कुछ लिखवाना चाहती है तो लिख वाले मुझसे हम यहां के किसानों के साथ हैं. पशुपालन मंत्री ने नागौरी बैल पर लगी रोक और उसपर हो रही सियासत की गेंद अब राज्य सरकार के पाले में डाल दी है.
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
REPORTER - HANUMAN TANWAR