Jaitaran, Pali News: पाली की जैतारण व रायपुर तहसील में कुमावत युवा समिति के प्रतिभा सम्मान समारोह में 500 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया.
Trending Photos
Jaitaran, Pali: पाली की जैतारण व रायपुर तहसील में कुमावत युवा समिति के सानिध्य में समाज के प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. सम्मान समारोह का आयोजन गणपति होटल एंड गार्डन नोबल स्कूल के सामने किया गया. इस कार्यक्रम में सुरेंद्र गोयल पूर्व कैबिनेट मंत्री, डूंगरराम गेदर अध्यक्ष शिल्प एवं माटी कला बोर्ड, हरीश कुमावत पूर्व अध्यक्ष शिल्प एवं माटी कला बोर्ड, कैलाश कुमावत, डॉ महेंद्र रोहिवाल, एड. नारायण लाल सहित प्रदेश के समाज बंधु ने भाग लिया. कार्यक्रम के पूर्व दीप प्रज्वलन, सरस्वती वंदना, अतिथियों का स्वागत , भामाशाह का स्वागत, किया गया.
माटी व शिल्प कला बोर्ड के डुंगरराम गेदर ने कहा कि जब तक समाज में शिक्षा का विकास नहीं होगा तब तक समाज आगे नहीं बढ़ेगा, समाज को आगे बढ़ाने के लिए दानदाताओं भामाशाह एकजुट होकर समाज की प्रतिभाओं को आगे लाकर उनको मार्गदर्शन कर सही दिशा बताएं, जिससे समाज आगे बढ़ सके. पूर्व मंत्री सुरेंद्र गोयल ने प्रतिभाओं को सम्मानित करते हुए कहा कि जब तक आपका लक्ष्य एक नहीं होगा, तब तक आप आगे नहीं बढ़ सकते हो, इसलिए अपने आप को एक लक्ष्य बनाकर आगे बढ़ना है.
उन्होंने कहा कि आप सिर्फ शिक्षा के प्रति ध्यान दें, इसके अलावा कोई भी ध्यान नहीं दें. एक ही लक्ष्य है कि आगे बढ़ना है और सफल होना है. हरीश कुमावत, डिप्टी प्रभु लाल कुमावत, सीआई दिनेश कुमावत, डॉ महेंद्र शहीद ने भी समारोह को संबोधित किया. समिति के कार्यालय प्रमुख नित्यानंद बलूंदा ने बताया कि कार्यक्रम में 500 से अधिक प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया.
इस कार्यक्रम को गतिशील बनाने में सचिव कमल जालंधरा, कोषाध्यक्ष हेमराज लिंबा, संरक्षक अर्जुन कुमावत, एड.किशोर कुमार, नारायण लाल चांदोरा, पूर्व सरपंच भंवर लाल ईटाडा, समाजसेवी राजूराम चांदोरा, नरेश मावर, एडवोकेट राजूराम, एडवोकेट रमेश रोठगन, गौतम रोठागन,प्रकाश रेनवाल, टीकूराम,हनुमान राम, ओमप्रकाश, मानकचंद, एड. मेवराज, ओमप्रकाश टाक, कैलाश सहित समाज के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहें. कार्यक्रम का संचालन पीडी कुमावत सीकर व अनिता कुमावत जयपुर द्वारा किया गया.
Reporter - Subhash Rohiswal
यह भी पढ़ें - Petrol-Diesel Price Rajasthan: क्रूड ऑयल के दामों में तेजी के बीच, पेट्रोल -डीजल की कीमतों पर असर