चर्चा में बताया गया कि तंबाकू सेवन से कैंसर जैसी घातक बीमारी हो सकती है. जिसका कोई इलाज नहीं है.
Trending Photos
Jaitaran: रायपुर उपखंड क्षेत्र के खेड़ा मामा वास में आई माता मंदिर के प्रांगण में विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया और युवाओं को नशा ना करने की शपथ दिलाई गई. विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बाबूलाल कुमावत ने कहा कि नशा जीवन को नष्ट कर देता है.
उन्होंने कहा कि नशा करने वाले व्यक्ति के साथ परिवार में भी अशांति का माहौल रहता है. युवा पीढ़ी भी नशे की शिकार हो रही है. ऐसे में जन जागरण चलाकर नशे से हो रही हानियों के बारे में बता कर नशा छोड़ने का संकल्प दिलाना चाहिए. उन्होंने कहा कि नशे से कई परिवार की जिंदगियां उजड़ चुकी हैं और नशे के कारोबार में जुड़े लोग फल फूल रहे हैं. ऐसे में इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.
विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर आशा सहयोगी मंजू सुथार के नेतृत्व में आज खेड़ा मामा वास में विशेष कार्यक्रम आयोजित कर युवा पीढ़ी के साथ बुजुर्गों के साथ संगोष्ठी आयोजित की गई. इस दौरान तंबाकू के सेवन करने से होने वाली घातक और प्राण लेने वाली बीमारियां बीमारियों से अवगत कराया गया.
चर्चा में भगवती देवी, दुर्गा देवी, गंगा देवी हावड़ा, भंवरी देवी, वार्ड पंच चुन्नी देवी, रूकी देवी, पानी देवी, काग दीक्षा सुथार गण की देवी, गोदावरी देवी, भंवरी देवी, हमर के साथ गौरी देवी, चौधरी पंचायत समिति सदस्य ने भी भूमिका निभाते हुए कहा कि तंबाकू सेवन ना करने के लिए प्रेरित करना चाहिए.
ये भी पढ़ें- पंजाबी इंडस्ट्री का काला सच, मूसेवाला से 34 साल पहले इस स्टार सिंगर का गर्भवती पत्नी समेत हुआ था कत्लेआम
वहीं दूसरी तरफ गांव के बुजुर्गों के साथ युवा पीढ़ी के सदस्यों ने भी भाग लिया. मोहनलाल डावर, राम राठौड़, हरजी राम, पवार लाभु, जोराराम पवार, हीरालाल, उमा राम, मंगलाराम राठौड़, बगदाराम पवार, रतनलाल राठौड़, मनीष राठौड़, मनोहर प्रकाश, वैष्णव चेनाराम ने भी चर्चा में भाग लिया.
अंत में सभी उपस्थित सज्जनों ने तंबाकू सेवन ना करने की शपथ ली. चर्चा में बताया गया कि तंबाकू सेवन से कैंसर जैसी घातक बीमारी हो सकती है. जिसका कोई इलाज नहीं है. इसलिए इसका सेवन नहीं करना चाहिए. मोहनलाल व बाबूलाल कुमावत ने स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है चर्चा करते हुए गंभीर बीमारी के प्रति जागरूक रहने के लिए और बचने के लिए तंबाकू सेवन नहीं करने का आह्वान किया.
अपने जिले की खबर देखने के लिए यहां क्लिक करें
Report- Subhash Rohiswal