Advertisement
trendingPhotos/india/rajasthan/rajasthan728187
photoDetails1rajasthan

PICS: जयपुर के गोविंद देव जी मंदिर में कुछ ऐसे मनाया गया नंदोत्सव, देखें तस्वीरें...

शहर स्थापना के बाद पहली बार ऐसा मौका होगा तब भक्त प्रभु के जन्म की खुशी में उछाल नहीं लूट पाए.

मंदिर में सुबह 10 बजे श्रृंगार आरती की गई.

1/5
मंदिर में सुबह 10 बजे श्रृंगार आरती की गई.

जयपुर के गोविंद देव जी मंदिर में सुबह 10 बजे श्रृंगार आरती के बाद तिल और यवदान पूजन हुआ. नंदोत्सव में कपड़े, फल, टॉफी आदि ठाकुर जी को अर्पण किए गए.

मंदिर में भक्तों का प्रवेश निषेध रहा.

2/5
मंदिर में भक्तों का प्रवेश निषेध रहा.

जयपुर में कोरोना के चलते मंदिरों में महंत, सेवकों की मौजूदगी में उछाल के सामान भगवान के समक्ष अर्पित किए गए. मंदिर में भक्तों का प्रवेश निषेध रहा. 

गोविंददेवजी की शाही शोभायात्रा इस बार नहीं निकली.

3/5
गोविंददेवजी की शाही शोभायात्रा इस बार नहीं निकली.

इस दौरान भक्तों ने दर्शन, नंदोत्सव कार्यक्रम वेबसाइट के जरिए देखा. कोरोना के चलते गोविंददेवजी नगर भ्रमण पर नहीं निकले.

 

मंदिर परिसर में ही शोभायात्रा रस्म निभाई गई.

4/5
मंदिर परिसर में ही शोभायात्रा रस्म निभाई गई.

सुबह महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सान्निध्य में नंदोत्सव के तहत ठाकुर जी को केसरियां रंग की पोशाक धारण करवाई गई. 

ठाकुर जी का विशेष अलंकार धारण करवाकर श्रृंगार किया गया.

5/5
ठाकुर जी का विशेष अलंकार धारण करवाकर श्रृंगार किया गया.

फूलों और विशेष अलंकार धारण करवाकर श्रृंगार किया गया. इस दौरान ठाकुर जी का अधिवास पूजन के बाद नंदोत्सव में 56 भोग झांकी के दर्शन हुए.