Rajasthan politics : कर्नाटक में कांग्रेस ने अपनी जीत का परचम लगभग लहरा दिया. हाथ एक बार फिर जनता का हाथ थामने के लिए साथ खड़ा है, वहीं राजस्थान के यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर अभिमन्यू की डगर आसान नहीं है. जीत के बाद भी अभी उन्हें एक और कड़ी परीक्षा से होकर गुजरना है.
Trending Photos
Rajasthan politics : एक तरफ राजस्थान में सचिन पायलट की जनसंघर्ष यात्रा को लेकर जिस तरह से जनसमर्थम द्खने को मिला उससे पायलट खेमे में खुशी की लहर है. वही इस खुशी में एक खुशी और शामिल हो गयी है. हाल ही राजस्थान में यूथ कांग्रेस के चुनाव हुए थे. जिसमें सचिन पायलट के समर्थक अभिमन्यु पूनिया ने सर्वाधिक वोटों से जीत हासिल कर राजस्थान यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर अपना कब्जा बनाए रखा है.
यह भी पढ़ेंः जन संघर्ष यात्रा निकालने पर सचिन पायलट पर होगी कार्रवाई? प्रभारी रंधावा ने दिया ये बयान
अध्यक्ष पद अभी दूर
वहीं. इस जीत के बाद भी अध्यक्ष पद की कुर्सी अभी उनसे दूर है .इसके लिए अभी अभिमन्यु पूनिया को तीसरे स्थान पर रहे सुधींद्र मुंड और यशवीर सुरा का साथ में दिल्ली में इंटरव्यू होगा.इस इंटरव्यू में जो सफल होगा, उसे ही प्रदेश अध्यक्ष घोषित किया जाएगा.
इंटव्यू पर निर्भर करेगा पद
गोरतलब है कि 2020 में राजस्थान कांग्रेस में हुई बगावत के समय सचिन पायलट के समर्थन में अभिमन्यु पूनिया ने एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष पद से अपना इस्तीफा दे दिया था. उनकी जगह अभिषेक चौधरी को एनएसयूआई का अध्यक्ष बनाया गया था, लेकिन अब यूथ कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव में सचिन पायलट कैंप के अभिमन्यु पूनिया को सर्वाधिक वोट मिले हैं, हालांकि अभिमन्यु पूनिया अध्यक्ष बनेंगे या नहीं ये सब दिल्ली में होने वाले इंटव्यू के परिणाम पर निर्भर करेगा.
स्टेट प्रेसिडेंट डेली गेट को मिले वोट
बता दें कि इस चुनाव में अभिमन्यु पूनिया को 230079, सुधींद्र मुंड 197385 यशवीर सुरा 159640 को वोट मिले. उपाध्यक्ष बने नेताओं को मिले वोट-उपाध्यक्ष ओपन सतवीर चौधरी 71959, उपाध्यक्ष महिला पूजा भार्गव 3515, उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति आशीष बैरवा 1340, उपाध्यक्ष जनजाति राकेश मीना 58316, उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक अरबाब खान 20740, उपाध्यक्ष ओबीसी अशोक कुलरिया 8176, स्टेट जनरल सेक्रेट्री को मिले वोट डिंपल सिंदल 1406, रजेश गुर्जर 4685, विकास व्यास 2723, राजेश रेलिया 892 और अजय जैन 5336 मत मिले है.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान- बीजेपी ने दिया नारा, जयपुर हम शर्मिंदा है, तेरे कातिल जिंदा है