Trending Photos
Bhajanlal Sarkaar: भाजपा ने लोकसभा चुनाव से पहले गरीब, कामगार सहित हर तबके तक पहुंचने के लिए मेगा प्लान तैयार किया है. इसके तहत प्रदेश में बीजेपी अलग अलग कार्यक्रमों और योजनाओं के जरिए आने वाले दिनों में हर वर्ग को साधने जा रही है. बीजेपी ने इन योजनाओं पर काम शुरू कर दिया है, वहीं एक मामले में अगले महीने के आखिरी तक पूरा किया जाएगा. बीजेपी का लोकसभा चुनाव को लेकर आखिर क्या प्लान हैं, कैसे काम करेगी बीजेपी?
राजस्थान सहित तीन राज्यों में विधानसभा चुनाव में बीजेपी की सरकार बन गई. विधानसभा चुनाव के तुरंत बाद बीजेपी ने लाेकसभा चुनाव पर फोकस शुरू कर दिया है. बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में प्रदेश की 25 में से 25 सीटें जीतने की योजना पर काम कर रही है. यही कारण है कि बीजेपी ने प्रदेश में गरीब, कामगार, मध्यमवर्गीय सहित तमाम वर्गों पर पकड़ बनाने की योजनाओं पर काम शुरू कर दिया है. बीजेपी ने लोगों तक पहुंच बनाने के लिए अलग अलग वर्ग के लिए योजनाएं शुरू की है.
बीजेपी ने केंद्र की मोदी सरकार की गरीब कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के आखिरी व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा शुरू की है. वैसे तो यह सरकारी यात्रा है लेकिन इस यात्रा में सरकारी अमले के साथ जन प्रतिनिधि और भाजपा कार्यकर्ताओं को भी जोड़ा गया है. राजस्थान में 280 एलईडी वैन के जरिए जनजागरण किया जाएगा, वहीं योजनाओं से अछूते लोगों का मौके पर ही ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन भी किया जाएगा. यह हर प्रांत में जिला में प्रत्येक पंचायत हैडक्वार्टर पर जाएगी. वहीं शहरी इलाकों में वार्ड तक पहुंचेगी.
एलईडी रथ से ग्राम पंचायत और शहरी वार्ड तक पीएम मोदी का संदेश, योजनाओं का साहित्य, वीडियो क्लिपिंग जारी की जाएगी. इसके साथ ही स्वास्थ्य कैम्प लगाए जाएंगे. वहीं टीबी की जांच की जाएगी तथा मृदा परीक्षण भी किया जाएगा. खास बात यह है कि योजनाओं का लाभ लेने से रह गए पात्र व्यक्तियों का ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन किया जाएगा. यात्रा में केंद्र सरकार का एक एक मंत्री तीन तीन रहेगा. वहीं सांसद क्षेत्र में यात्रा की समाप्ति तक बिना अवकाश लिए साथ रहेंगे. इनके साथ ही स्थानीय विधायक, सभापति, प्रधान, जिला परिषद सदस्य आवश्यक रूप से अपने अपने क्षेत्र में रहकर जागरूक करने का प्रयास करेंगे.
विधानसभा चुनाव के दौरान बड़ी संख्या में वोटर लिस्ट से मतदाताओं के नाम काटे जाने के मामले सामने आए थे. अब बीजेपी ने अभियान शुरू किया है, जिसके तहत वोटर लिस्ट से हटाए गए नामों को वापस जुड़वाया जा रहा है. इसके तहत बीजेपी कार्यकर्ता घर घर पहुंचकर लोगों से सम्पर्क कर रहे हैं तथा मतदाता सूची से काटे गए नामों को दोबारा जड़वा रहे हैं. इसके लिए बीजेपी ने मंडल स्तर पर संयोजक सह संयोजक नियुक्त किए हैं तो लोगों के साथ जुड़कर उनका नाम मतदाता सूची में जुड़वा रहे हैं. इससे बीजेपी वोटरों तक पहुंचकर पकड़ बनाने का काम भी कर रही है.
केंद्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना शुरू की गई है. योजना के तहत मोची, बढ़ई, नाई, धोबी सहित करीब 18 श्रेणी के कामगारों को बिना ऋण लाभ दिया जा रहा है. बीजेपी की ओर से कार्यशालाएं आयोजित करके समाज के इस कामगार वर्ग को योजना का लाभ दिलाने के लिए काम शुरू कर रहे हैं. कार्यशाला में इनका रजिस्ट्रेशन कराया जाएगा तथा इनको रोजगार के लिए बिना गारंटी के लोन दिलाया जाएगा. इसके लिए जिला उद्योग अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाया जाएगा. वहीं भाजपा की ओर से जिला स्तर पर कार्यकर्ता तैनात किए जाएंगे. बीजेपी महामंत्री मोतीलाल मीणा का कहना है कि इस योजना काे लेकर पार्टी का पहला विचार यह है कि गरीब तबके का जीवन स्तर सुधारने और उन्हें संबल प्रदान करना है. इन सब योजनाओं के साथ ही भाजपा राम दर्शन का कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा.
यह भी पढ़ेंः
Rajasthan Weather: राजस्थान में बारिश का अलर्ट! सर्द हवाओं से छूट रही धूजणी
राजस्थान में यहां भगवान को चढ़ाया जाता हैं 'काला सोना', बनते हैं तस्करों के बिजनेस पार्टनर