राजस्थान में सियासी हलचल के बीच कांग्रेस हाईकमान ने की ये बड़ी नियुक्तियां
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1663592

राजस्थान में सियासी हलचल के बीच कांग्रेस हाईकमान ने की ये बड़ी नियुक्तियां

राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी एक्सरसाइज शुरू हो गई है. भाजपा के बाद अब कांग्रेस ने भी चुनाव को देखते हुए प्रदेश में नई जिम्मेदारी देनी शुरू कर दी है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दिल्ली दौरे पर हैं.

राजस्थान में सियासी हलचल के बीच कांग्रेस हाईकमान ने की ये बड़ी नियुक्तियां

राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी एक्सरसाइज शुरू हो गई है. भाजपा के बाद अब कांग्रेस ने भी चुनाव को देखते हुए प्रदेश में नई जिम्मेदारी देनी शुरू कर दी है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दिल्ली दौरे पर हैं. इसी बीच अब कांग्रेस ने भी राजस्थान चुनाव मद्देनजर अहम् नियुक्तियां की हैं. 

राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राजस्थान कांग्रेस में बड़ी नियुक्तियां की. चुनावी साल के चलते तीन बड़े नामों को राजस्थान में जिम्मेदारी दी गई. काजी निजामुद्दीन, अमृता धवन और वीरेंद्र सिंह को राजस्थान में बड़ा जिम्मा दिया गया. चुनावी साल में प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा की मदद करेंगे.

 

काजी निजामुद्दीन पहले भी राजस्थान में सह प्रभारी रह चुके हैं तो वहीं वीरेंद्र सिंह को गुजरात में काम करने का बड़ा अनुभव है. इसके साथ ही खड़गे ने अमृता धवन को आल इंडिया कांग्रेस कमेटी का सचिव भी नियुक्त किया है. वहीं पार्टी में योगदान के लिए तरुण कुमार की सराहना करते हुए एआईसीसी के सचिव पद से रिलीव किया है.

यह भी पढ़ेंः 

RU पेपर लीक मामला- यूनिवर्सिटी ने बताया केवल एक वायरल मैसेज , मन लगाकर एग्जाम देने की छात्रों से की अपील

सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन की बाईक पार्किंग में जमकर हुई मारपीट, वीडियो वायरल

Trending news