Trending Photos
राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी एक्सरसाइज शुरू हो गई है. भाजपा के बाद अब कांग्रेस ने भी चुनाव को देखते हुए प्रदेश में नई जिम्मेदारी देनी शुरू कर दी है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दिल्ली दौरे पर हैं. इसी बीच अब कांग्रेस ने भी राजस्थान चुनाव मद्देनजर अहम् नियुक्तियां की हैं.
राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राजस्थान कांग्रेस में बड़ी नियुक्तियां की. चुनावी साल के चलते तीन बड़े नामों को राजस्थान में जिम्मेदारी दी गई. काजी निजामुद्दीन, अमृता धवन और वीरेंद्र सिंह को राजस्थान में बड़ा जिम्मा दिया गया. चुनावी साल में प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा की मदद करेंगे.
#Jaipur : राजस्थान कांग्रेस में बड़ी नियुक्तियां , अमृता धवन, काजी निजामुद्दीन, वीरेंद्र सिंह राठौड़ को बनाया सह प्रभारी
@GovindDotasra @INCRajasthan @kharge @shashimohan_s @AshishDave678 #RajasthanWithZee pic.twitter.com/TGAgDKfteP
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) April 22, 2023
काजी निजामुद्दीन पहले भी राजस्थान में सह प्रभारी रह चुके हैं तो वहीं वीरेंद्र सिंह को गुजरात में काम करने का बड़ा अनुभव है. इसके साथ ही खड़गे ने अमृता धवन को आल इंडिया कांग्रेस कमेटी का सचिव भी नियुक्त किया है. वहीं पार्टी में योगदान के लिए तरुण कुमार की सराहना करते हुए एआईसीसी के सचिव पद से रिलीव किया है.
यह भी पढ़ेंः
सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन की बाईक पार्किंग में जमकर हुई मारपीट, वीडियो वायरल