Trending Photos
CP Joshi - Vasundhara Raje : बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कुर्सी संभालने के बाद आयोजित सभा में सभी प्रमुख नेताओं को याद किया लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का नाम भी नहीं लिया. इसको लेकर कार्यकर्ताओं में चर्चा चल रही है कि दोनों के बीच खटास तो नहीं है. हालांकि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अपने मैसेज में जोशी का तहे दिल से स्वागत किया है.
बीजेपी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने सोमवार को बीजेपी प्रदेश कार्यालय में अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया. पदभार ग्रहण के बाद धन्यवाद सभा में सीपी जोशी ने अपने भाषण में तमाम नेताओं का नाम लिया जबकि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का जिक्र तक नहीं किया. जोशी ने अपने भाषण में कहा कि बीजेपी राजस्थान के प्रभारी राष्ट्रीय महांत्री अरूण सिंह, सहप्रभारी विजया राहटकर, वरिष्ठ नेता पूर्व प्रदेशाध्यक्ष ओमजी भाई साहब, आज जिन्होंने सवा तीन वर्ष का कालखंड रात दिन एक करके पूरा किया, सतीश पूनियां, भारत सरकार में मोदीजी के प्रकल्प हर घर जल नल में लगे गजेंद्र सिंह शेखावत, कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष महेश शर्मा , कुशल संगठक चंद्रशेखर, मंचासन सभी वरिष्ठ भाईयों और कार्यकर्ताओं को प्रणाम करता हूं. इसके साथ ही जोशी ने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी के साथ काम करने का भी जिक्र किया लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का नाम तक नहीं लिया. इस बात को लेकर चर्चा शुरू हो गई कि सीपी जोशी ने जानबूझकर वसुंधरा राज्य का नाम नहीं लिया या फिर उनका नाम भूलवश रह गया.
वहीं दूसरी ओर सीपी जोशी से पहले न्यू वर्तमान अध्यक्ष सतीश पूनिया ने अपने भाषण में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का कार्यकाल के दौरान सहयोग देने के लिए आभार जताया था. वहीं प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने भी पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का वर्चुअल मैसेज और पत्र आने की बात कही थी. इसके बावजूद प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का नाम नहीं लिया जाना बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच चर्चा का विषय बन गया है.
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती @VasundharaBJP ने प्रदेश अध्यक्ष श्री @cpjoshiBJP को बधाई दी। pic.twitter.com/02Uur9f7pK
— BJP Rajasthan (@BJP4Rajasthan) March 27, 2023
इधर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अपने वर्चुअल मैसेज में कहा कि भाजपा के नव नियुक्त अध्यक्ष ससांसद सीपी जोशी का तहे दिल से स्वागत करती हूं. राजस्थान देश का सबसे बडा प्रदेश है बीजेपी इकाई का अध्यक्ष बननने का सौभाग्य मिला है, निष्टा समर्पण सेवा की वजह से . इतनी बडी जिम्मेदारी मिली हैं. चुनाव बहुत नजदीकीl है, हम सबको मिलकर इस चुनौती को पार करना है. माई से कामना है प्रदेशवािसयों को खुशहाल बनाएं, हमारे प्रदेश में फिर से कमल खिलाएं, जय भाजपा जय जय राजस्थान .
ये भी पढ़ें..