Trending Photos
VP Jagdeep Dhankhad on Ashok Gehlot Statement: नालंदा यूनिवर्सिटी के एक कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि राजनीतिक फायदा उठाने के लिए कोई भी टिप्पणी करना अच्छी बात नहीं है. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने यह बयान राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के उस बयान पर दिया है जिस पर उन्होंने कहा था कि उपराष्ट्रपति सुबह शाम राजस्थान आते हैं.
ये चिंतन, मंथन और चिंता का विषय है, कि कुछ लोग संवैधानिक संस्थाओं पर अमर्यादित टिप्पणी करते हैं... राजनीतिक चश्मा पहन कर. ऐसा उनको नहीं करना चाहिए, ये आचरण हमारी सांस्कृतिक धरोहर के विपरीत है. जो व्यक्ति जितने बड़े पद पर है, उसका आचरण भी उतना ही मर्यादित होना चाहिए. राजनीतिक फायदा उठाने के लिए कोई भी टिप्पणी करना अच्छी बात नहीं है.
ये चिंतन, मंथन और चिंता का विषय है, कि कुछ लोग संवैधानिक संस्थाओं पर अमर्यादित टिप्पणी करते हैं... राजनीतिक चश्मा पहन कर।
ऐसा उनको नहीं करना चाहिए, ये आचरण हमारी सांस्कृतिक धरोहर के विपरीत है।
जो व्यक्ति जितने बड़े पद पर है, उसका आचरण भी उतना ही मर्यादित होना चाहिए। राजनीतिक… pic.twitter.com/hDbzA77QH0
— Vice President of India (@VPIndia) September 29, 2023
राजस्थान में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं और मुख्यमंत्री ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के बार-बार राजस्थान आने पर एक बार फिर सवाल उठाया. उन्होंनें कहा,‘‘नेता आएं यहां पर कोई दिक्कत नहीं, लेकिन उपराष्ट्रपति को नहीं भेजें. उपराष्ट्रपति संवैधानिक पद होता है. हम सब सम्मान उपराष्ट्रपति और राष्ट्रपति का सम्मान करते हैं. कल उपराष्टप्रति जी आए और पांच जिलों का दौरा किया. क्या तुक है?... चुनाव चल रहे हैं इसमें आप आएंगे तो संदेश कई तरह के जो वो लोकतंत्र के लिए अच्छी बात नहीं होगी. ’’
राजस्थान BJP में क्या ये राजकुमारी बनेगी महारानी का विकल्प ?