Rajasthan Election: राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री पद का दावेदार कौन होगा. इसका जवाब हर राजस्थानी जानना चाहता है. पिछले 3 दिनों में दिल्ली में 2 बड़ी बैठकें हुई है जिसमें राजस्थान को लेकर जिक्र हुआ है. वसुंधरा राजे भी पार्टी के सीनियर नेताओं से मिल चुकी है.
Trending Photos
Rajasthan Assembly Election: राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने पूरी ताकत लगा दी है. एक तरफ जहां पेपर लीक मामले में ईडी की एंट्री के बाद कांग्रेस के कई नेता निशाने पर है तो वहीं बीजेपी संगठनात्मक स्तर पर भी तैयारियों में जुटी है. आज बुधवार दो बीजेपी राष्ट्रीय मुख्यालय पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की प्रदेश प्रभारी अरूण सिंह और बीएल संतोष के साथ करीब 40 मिनट तक बैठक हुई. दो दिन पहले ही एक और हाईलेवल बैठक हुई थी. जिसमें अमित शाह से लेकर जेपी नड्डा भी मौजूद थे.
दो दिन पहले दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय मुख्यालय पर हुई बैठक में राजस्थान समेत मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ साथ उन सभी राज्यों के बारे में चर्चा की गई जहां इस साल में विधानसभा चुनाव होने है. राजस्थान पर बीजेपी का विशेष जोर है. क्योंकि यहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणाओं, तमाम योजनाओं और अब महंगाई राहत कैंप के बाद एंटी इनकमबेंसी में तेजी से कमी आई है. अशोक गहलोत के मुकाबले बीजेपी के पास कोई बड़ा चेहरा भी नहीं हैं.
राजस्थान चुनाव से पहले क्या वसुंधरा राजे को मुख्यमंत्री पद के चेहरे के तौर पर आगे किया जाएगा. क्या गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुनराम मेघवाल या किसी अन्य नेता को बड़ी भूमिका में लाया जाएगा. ऐसे कई सवाल है. लेकिन भाजपा ने इस बार ये तय कर दिया है कि वो विधानसभा चुनाव से पहले राजस्थान में किसी को मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित नहीं करेगी. पीएम मोदी के चेहरे पर ही चुनाव लड़ा जाएगा.
राजस्थान विधानसभा में कुल 200 सीटें है. वर्तमान में सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी के पास 108 सीटें है. भाजपा के पास 70 और 13 निर्दलीय विधायक है. इसके अलावा 2 विधायक भारतीय ट्राईबल पार्टी के और 3 विधायक राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के है. RLD का भी 1 विधायक है. 2 विधायक CPI के है.
ये भी पढ़ें-
राजस्थान में इन कांग्रेस नेताओं को नहीं मिलेगा टिकट, रंधावा के बयान से मची खलबली
जितेंद्र सिंह मकराना के साथ ED दफ्तर पहुंचे किरोड़ीलाल मीणा, 9 बड़े घोटालों के दिए सबूत