Rajasthan News: स्वच्छ भारत मिशन के तहत 22 जनवरी यानी अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले राजस्थान में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में रविवार को कैबिनेट मंत्री हेमंत मीणा ने प्रतापगढ़ जिले के गौतमेश्वर -अरनोद में स्वच्छता सप्ताह की शुरुआत की.
Trending Photos
Pratapgarh News: केंद्र सरकार के स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) योजना अंतर्गत 14 जनवरी, 2024 से 21 जनवरी 2024 तक गौतमेश्वर -अरनोद में स्वच्छता सप्ताह का आयोजन किया गया है, जिसका शुभारंभ कैबिनेट मंत्री राजस्व और उपनिवेशन विभाग हेमंत मीणा ने रविवार को श्रमदान कर किया. इस दौरान उन्होंने गौतमेश्वर महादेव की पूजा अर्चना भी की. साथ ही गायों को चारा भी खिलाया.
प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले प्रदेश में होगी साफ-सफाई
कैबिनेट मंत्री मीणा ने स्वच्छता पखवाड़े की जानकारी दी और कहा कि स्वच्छता जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है और यह हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है. इसी कड़ी में प्रदेश में 21 तारीख तक स्वच्छता सप्ताह का आयोजन किया गया है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार हम दिवाली से पहले अपने घर की साफ-सफाई करते हैं, उसी प्रकार 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले प्रदेश को साफ किया जा रहा है. इस अवसर पर जनप्रतिनिधि और अधिकारीगण मौजूद रहे.
पूरे सप्ताह इस प्रकार चलेगा स्वच्छता अभियान
इसी तरह से स्वच्छता सप्ताह 15 जनवरी 2024 को समस्त आवासीय विद्यालय/सर्व शिक्षा अभियान कस्तूरबा गांधी छात्रावास और जिले के समस्त विद्यालय में स्वच्छता अभियान की गतिविधि चलाई जाएगी. 16 जनवरी 2024 को निजी और सरकारी बस स्टैंड परिसर में स्वच्छता से संबंधित गतिविधियों का संपादन किया जाएगा. 17 जनवरी 2024 को जिले में निर्मित सामुदायिक शौचालय की साफ सफाई अभियान के तहत की जाएगी. 18 जनवरी 2024 को जिले के समस्त गांव में निस्तारण कराया जाएगा. 19 जनवरी 2024 को ग्राम पंचायत में ओडीएफ निरंतर के संबंध में स्वच्छता संवाद और ह्रष्ठस्न प्लस की अनुमोदित डीपीआर का अवलोकन कर ठोस और तरल कचरा प्रबंधन के कार्यों को संपादित करने हेतु कार्य योजना बनाई जाएगी और स्वच्छता शपथ दिलाई जाएगी. 20 जनवरी को विद्यार्थी द्वारा विद्यालयों में स्वच्छता स्लोगन और रंगोली की गतिविधियां आयोजित की जाएगी. इसके बाद 21 जनवरी 2024 को स्वच्छता से संबंधित निर्मित समस्त परिसंपत्तियों का रखरखाव और सफाई संबंधित कार्य कराया जाएगा.
ये भी पढ़ें- Rajasthan के सीकर में बड़ा हादसा, दो गाड़ियों की भिड़ंत में 6 लोगों की मौत, चार...