प्रतापगढ़: पैदल जा रहे युवक को वाहन ने मारी टक्कर, मौके पर हुई मौत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1348588

प्रतापगढ़: पैदल जा रहे युवक को वाहन ने मारी टक्कर, मौके पर हुई मौत

मुख्यालय के धमोतर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पेट्रोल पंप के पास बीती रात एक अज्ञात वाहन ने पैदल जा रहे एक युवक को जोरदार टक्कर मार दी.

युवक को वाहन ने मारी टक्कर

Pratapgarh: जिला मुख्यालय के धमोतर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पेट्रोल पंप के पास बीती रात एक अज्ञात वाहन ने पैदल जा रहे एक युवक को जोरदार टक्कर मार दी. युवक के सिर पर गंभीर चोट आने के चलते घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गई. रात में जिला अस्पताल पहुंचे ग्रामीणों ने बताया भंवरलाल पुत्र सुखलाल गुर्जर निवासी मोसरा गांव बारावरदा क्षेत्र में मंदिर में धार्मिक आयोजन के कार्य समापन के दौरान युवक अपने दोस्तों के साथ पैदल घर जा रहा था, तभी अचानक एक तेज गति से चार पहिया वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी और वहां से भाग निकला.

यह भी पढे़ं- प्रतापगढ़: दिगंबर जैन समाज की ओर से जूना मंदिर से निकाली गई भव्य रथ यात्रा

भंवरलाल घायल अवस्था में रोड पर गिरा आसपास ग्रामीण सहित राहगीरों का ताता लग गया. जमा लोगों ने भंवरलाल को जिला अस्पताल लेकर पंहुचे, जहां पर चिकित्सकों ने भंवरलाल को मृत घोषित कर दिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया. जिला अस्पताल की मोर्चरी पहुंचे परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल देखने को मिला. भंवरलाल पेशे से हलवाई का कार्य करता था. 

साथ ही घर परिवार में भंवरलाल लाडला था. भंवरलाल की दो छोटे-छोटे बच्चे हैं, जिसमें एक लड़का और एक लड़की है. घटना की सूचना के बाद धमोतर थाना पुलिस जिला अस्पताल की मोर्चरी पहुंची शव पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी रखवाया, बड़ी संख्या में जिला अस्पताल की मोर्चरी पर परिजन सहित शुभचिंतकों का तांता लग गया. पुलिस ने काफी समय तक अज्ञात वाहन को कई ग्रामीण गुप्तचर रास्तों पर ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन वाहन कहीं नहीं दिखा.

Reporter: Vivek Upadhyay

ये भी पढ़ें- Weather Forecast : उबलते राजस्थान में फिर एक्टिव मानसून, मौसम विभाग ने हल्की से भारी बारिश की चेतावनी दी

विभिन्न मांगों को लेकर बेरोजगारों ने शिक्षा मंत्री को सौंपा ज्ञापन, समाधान नहीं होने पर दी चेतावनी

जयपुर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें. 

Trending news