Pratapgarh: दिगंबर जैन समाज के दसलक्षण पर्व आयोजित, 40 तपस्वियों का बहूमान किया
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1346771

Pratapgarh: दिगंबर जैन समाज के दसलक्षण पर्व आयोजित, 40 तपस्वियों का बहूमान किया

प्रतापगढ़ में दिगंबर जैन समाज के दसलक्षण पर्व के दौरान उपवास तप की साधना करने वाले 40 तपस्वियों का बहूमान किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में जैन धर्मावलंबी उपस्थित रहे.

 Pratapgarh: दिगंबर जैन समाज के दसलक्षण पर्व आयोजित,  40 तपस्वियों का बहूमान किया

Pratapgarh:  प्रतापगढ़ में दिगंबर जैन समाज के दसलक्षण पर्व के दौरान उपवास तप की साधना करने वाले 40 तपस्वियों का बहूमान किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में जैन धर्मावलंबी उपस्थित रहे.

 मुनि सेवा समिति के पारस मिंडा ने बताया कि आचार्य सुंदर सागर की निश्रा में दसलक्षण पर्व के दौरान दो तपस्वीयों ने 16, 27 तपस्वीयों ने 10 ,एक तपस्वी ने 8 और 10 तपस्वियों ने पांच उपवास की कठोर तपस्या की.

दसलक्षण पर्व के दौरान कठोर तप करने वाले इन तपस्वियों का सन्मति समवशरण में अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। यहां पर तपस्वीयों की सुख साता पूछते हुए उनका अभिनंदन किया गया.

 गौरतलब है कि जैन समाज में उपवास तप के दौरान निराहार रहकर केवल दिन में जल का सेवन किया जाता है। सन्मति समवशरण में आयोजित अभिनंदन समारोह में आचार्य सुंदर सागर ने श्रद्धालुओं को तप की महिमा बताई.

Reporter: Vivek Upadhyay

प्रतापगढ़ की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढ़ें- खुशखबरी: राजस्थान में टूरिज्म के बढ़ावे को मंत्रालय निकालने जा रहा बंपर भर्तियां, इसकी भी तैयारी

स्कूल से बंक मारकर गार्डन में गप्प मार रहे थे छात्र, प्रधानाचार्य बैग उठाकर ले आए

Trending news