Pratapgarh News: प्रतापगढ़ में एक सप्ताह पहले पुलिस की नाकाबंदी तोड़कर भागने, पुलिस वाहन को टक्कर मारने और अंबा माता मेले में तेज गति से वाहन चलाकर लोगों को टक्कर मारकर घायल करने के मामले में पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है.
Trending Photos
Pratapgarh News: राजस्थान के प्रतापगढ़ में एक सप्ताह पहले पुलिस की नाकाबंदी तोड़कर भागने, पुलिस वाहन को टक्कर मारने और अंबा माता मेले में तेज गति से वाहन चलाकर लोगों को टक्कर मारकर घायल करने के मामले में पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. एक बदमाश पर मध्य प्रदेश की भोपाल नारकोटिक्स विंग ने 10 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था.
यह भी पढ़ें- Rajasthan: परिवहन विभाग की बेहतर परफॉर्मेंस, जयपुर द्वितीय आरटीओ प्रदेश में अव्वल
देवगढ़ थाना अधिकारी मिश्रीलाल चौहान ने बताया कि बीती 4 नवंबर को कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि प्रतापगढ़ की ओर से एक कार देवगढ़ की ओर आ रही है, जिसमें कुछ संदिग्ध लोग सवार हैं. इस पर पुलिस ने नाकाबंदी की,कुछ ही समय में एक स्विफ्ट कार तेज गति से आई और पुलिसकर्मियों पर वाहन चढ़ाने का प्रयास किया. इस दौरान जवाबी कार्रवाई में बदमाश कार को वहां से भगाकर वापस प्रतापगढ़ की ओर ले गए.
यहां उन्होंने एक पुलिस के बोलेरो वाहन को टक्कर मारी और अंबा माता मेले की ओर चले गए. मेले के लिए लगी बेरिकेटिंग को तोड़ते हुए यह तेज गति से मेले में घुस गए. जिससे मेले में आए आठ लोग घायल हो गए. बाद में एक घायल की जिला चिकित्सालय में मौत हो गई थी.
थाना अधिकारी मिश्रीलाल चौहान ने बताया कि देवगढ़ थाना पुलिस की टीम ने इनका लगातार पीछा किया और मेले में ही उनकी गाड़ी को रोक लिया. इस दौरान तीनों बदमाशों ने भागने का प्रयास किया. जिसमें यह चोटिल हो गए. पुलिस ने मेले में घायल लोगों और इन बदमाशों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया था. आज इन्हें जिला चिकित्सालय से डिस्चार्ज होने पर गिरफ्तार किया गया.
पुलिस ने इस मामले में चित्तौड़गढ़ के मंडफिया निवासी शकील खान, चिकारड़ा निवासी राहुल मेनारिया और शकील खान से पूछताछ की, तो सामने आया कि राहुल मेनारिया पर मध्य प्रदेश की भोपाल नारकोटिक्स विंग ने अफीम डोडा चूरा तस्करी के मामले में 10 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था. पुलिस इन पर दर्ज अन्य मामलों की जानकारी भी जुटा रही है.