Pratapgarh News: प्रतापगढ़ में भारतीय जनता पार्टी संगठन पर्व 2024 सक्रिय सदस्यता अभियान एवं संगठनात्मक चुनाव 2024 को लेकर मंगलवार को BJP के नवीन जिला कार्यालय पर संगठन पर्व आयोजित हुई. पार्टी के जिला प्रवक्ता गोपाल धाभाई ने बताया कि कार्यशाला में स्वागत उद्बोधन पार्टी के जिला अध्यक्ष गोपाल कुमावत ने दिया.
Trending Photos
Pratapgarh News: राजस्थान के प्रतापगढ़ में भारतीय जनता पार्टी संगठन पर्व 2024 सक्रिय सदस्यता अभियान एवं संगठनात्मक चुनाव 2024 को लेकर मंगलवार को BJP के नवीन जिला कार्यालय पर संगठन पर्व संगठनात्मक चुनाव जिला प्रभारी पूर्व विधायक हेमराज मीणा एवं मुख्य वक्ता सलूंबर चुनाव प्रभारी जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुई. भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल कुमावत ने की.
यह भी पढ़ें- Kotputli News: जौहरी के घर से लाखों रुपये के गहने ले उड़े चोर, दीपावली मनाने...
प्रदेश मंत्री पिंकेश पोरवाल, अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. नारायणलाल निनामा, प्रधान रमेश मीणा, जिला महामंत्री प्रदीप उपाध्याय, सक्रिय सदस्यता अभियान जिला संयोजक प्रेम सिंह झाला, संगठनात्मक चुनाव संगठन पूर्व जिला सहयोगी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष एवं पारसमल जैन तथा सहयोगी जनजाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष खेतसिंह मीणा के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित हुई.
पार्टी के जिला प्रवक्ता गोपाल धाभाई ने बताया कि कार्यशाला में स्वागत उद्बोधन पार्टी के जिला अध्यक्ष गोपाल कुमावत ने दिया. संगठन पर्व की परिभाषा एवं जिले में चल रहे प्राथमिक एवं सक्रिय सदस्यता अभियान की विस्तृत जानकारी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को प्रदान की. संगठनात्मक चुनाव 2024 के जिला प्रभारी पूर्व विधायक हेमराज मीणा ने अभियान के बारे में जानकारी दी. बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक बूथ पर संगठन संरचना मजबूत हो.
साथ ही कमजोर बूथों पर सदस्यता अभियान अधिक तीव्र गति से चलाना. उन्होंने कहा कि प्रत्येक मंडल में सदस्यता अभियान के अंतर्गत महिलाओं की भागीदारी बढ़ाते हुए प्रत्येक मंडल में 500 महिलाओं को प्राथमिक सदस्य बनाने का लक्ष्य सभी पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि पूर्ण करें. उन्होंने कहा कि प्राथमिक सदस्यता अभियान 15 नवंबर तक चलेगा.
इसे कार्यकर्ता और पदाधिकारी अपनी जिम्मेदारी समझते हुए युद्ध स्तर पर इस अभियान को चलाकर सदस्यता अभियान में जिले को राजस्थान में प्रथम स्थान प्रदान करने में अपनी अहम भूमिका अदा करें. मुख्य वक्ता जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा ने कहा कि देश और प्रदेश में डबल इंजन की सरकार विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं से आमजन को राहत प्रदान कर रही है. उन योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचकर उन्हें पार्टी एवं पार्टी की विचारधारा से जोड़ें.
प्रदेश मंत्री पिंकेश पोरवाल ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी अपनी जिम्मेदारियां का निष्ठा के साथ निर्वहन करें. संचालन भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री एवं सदस्यता अभियान के जिला संयोजक गजेंद्र चंडालिया ने किया और आभार जिला महामंत्री ईश्वरलाल मीणा ने व्यक्त किया.