Pratapgarh News: राजस्थान के प्रतापगढ़ शहर के तिंरगा सर्कल पर कांग्रेस के कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस के दुपटा पहने लोगों के साथ सांफा बांधे खड़े ग्राम पंचायत मोतीखेड़ा और पंडावा के कनिष्ठ सहायक कार्यवाहक ग्राम विकास अधिकारी कैलाश चंद्र मीणा का एक फोटो वायरल हुआ था.
Trending Photos
Pratapgarh News: राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के सुहागपुरा पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत मोतीखेड़ा और पंडावा के कनिष्ठ सहायक कार्यवाहक ग्राम विकास अधिकारी कैलाश चंद्र मीणा का एक फोटो सोशल मिडिया पर वायरल होने के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी ने मामले की जांच के आदेश दिए है.
गौरतलब है कि प्रतापगढ़ शहर के तिंरगा सर्कल पर कांग्रेस के कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस के दुपटा पहने लोगों के साथ सांफा बांधे खड़े ग्राम पंचायत मोतीखेड़ा और पंडावा के कनिष्ठ सहायक कार्यवाहक ग्राम विकास अधिकारी कैलाश चंद्र मीणा का एक फोटो वायरल हुआ था.
फोटो के वायरल होते ही जिला निर्वाचन अधिकारी ने इसे गंभीरता से लेते हुए कनिष्ठ सहायक कैलाश चंद्र के खिलाफ जांच के आदेश जारी किए है. इधर, अबतक फोटो वायरल होने के मामले में कनिष्ठ सहायक कैलाश चंद्र की और से कोई भी संतोषप्रद जवाब आयोग के अधिकारियों को नहीं दिया है. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ फोटो वायरल होने के बाद से ही यह फोटो सोशल मिडिया पर भी जमकर वायरल हो रही है.
Reporter- Hitesh Upadhyay