Pratapgarh news: प्रतापगढ़ में कलेक्टर डॉक्टर इंद्रजीत यादव ने आज जिला चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सफाई व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये साथ ही मरीजों से मुलाकात करते हुए उनके हाल-चाल भी जाने.
Trending Photos
Pratapgarh news: प्रतापगढ़ में कलेक्टर डॉक्टर इंद्रजीत यादव ने आज जिला चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सफाई व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये साथ ही मरीजों से मुलाकात करते हुए उनके हाल-चाल भी जाने.
ओपीडी तथा वार्डो का निरीक्षण
कलेक्टर डॉक्टर इंद्रजीत यादव आज अचानक जिला चिकित्सालय पहुंचे और ओपीडी तथा वार्डो का निरीक्षण किया. इस दौरान प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ओ पी दायमा भी उनके साथ थे. जिला चिकित्सालय में सफाई व्यवस्था को लेकर कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर करते हुए व्यवस्थाओं को सुधारने के निर्देश दिए और चेतावनी दी की सफाई व्यवस्था माकूल नहीं होने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
मीडिया से किया बात
इस दौरान उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों की बैठक भी ली. मीडिया से बातचीत करते हुए डॉक्टर यादव ने कहा कि चिकित्सालय में मरीज अपने उपचार के लिए आते हैं ऐसे में यहां अगर गंदगी फैली हो तो उनके बीमार होने की संभावना और ज्यादा हो जाती है. चिकित्सालय में दिन में दो से तीन बार सफाई होना आवश्यक है. कलेक्टर ने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि जिला चिकित्सालय में पहले की तुलना में सफाई व्यवस्था बेहतर होनी चाहिए.
जल व्यवस्था को लेकर दिशा निर्देश
जिला चिकित्सालय में विद्युत और जल व्यवस्था को लेकर भी कलेक्टर ने दिशा निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने कहा कि शहर में भी अब सफाई व्यवस्था दो पारियों में शुरू की गई है जिसका असर साफ तौर पर नजर आ रहा है. सफाई व्यवस्था को लेकर कोताही बरतने वाले कार्मिकों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि सफाई व्यवस्था की अब नियमित मॉनीटरिंग भी होगी इसके लिए दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं.
कलेक्टर ने अचानक ही जिला चिकित्सालय पहुंचे और जिला चिकित्सालय में सफाई व्यवस्था को लेकर कलेक्टर ने जांच किया. व्यवस्था माकूल नहीं होने पर कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए.
यह भी पढ़ें: हाईकोर्ट बार और दी बार एसोसिएशन चुनाव संपन्न, मतगणना कल