Pratapgarh news: प्रतापगढ़ पंचायत समिति प्रधान रमेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में पंचायत समिति सभा भवन में साधारण सभा की बैठक आयोजित हुई. बैठक में बिजली पानी व सडक़ आदि मूलभूत सुविधाओं सहित सभी विभागों के कार्यो की समीक्षा की गई.
Trending Photos
Pratapgarh news: प्रतापगढ़ पंचायत समिति प्रधान रमेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में पंचायत समिति सभा भवन में साधारण सभा की बैठक आयोजित हुई. बैठक में बिजली पानी व सडक़ आदि मूलभूत सुविधाओं सहित सभी विभागों के कार्यो की समीक्षा की गई. बैठक में प्रधान मीणा ने बिजली विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाते हुये विद्युत सप्लाई में सुधार के निर्देश दिए. जबकि बैठक 574 करोड़ की मनरेगा वार्षिक कार्ययोजना का ध्वनिमत से अनुमोदन किया गया .
रोष व्यक्त किया गया
इस अवसर पर पंचायत समिति परिसर में निर्मित दुकानों का किराया समय पर जमा नहीं होने पर रोष व्यक्त किया गया और 7 दिवस के भीतर किराया जमा नहीं होने पर बेदखली की कार्यवाही का निर्णय लिया गया. बैठक में उपखण्ड अधिकारी राजेश नायक ने जानकारी दी कि आबादी विस्तार के लिए पंचायतों में जन प्रतिनिधि नई भूमि चिन्हित कर प्रस्ताव भेजें ताकि कन्वर्शन के बाद अन्य लाभार्थियों को आवंटन की कार्यवाही की जा सके. विकास अधिकारी दौलतराम मीणा व अतिरिक्त विकास अधिकारी रमेशचंद खटीक ने पंचायती राज योजनाओं की जानकारी दी, बैठक में कई विभागों के प्रभारी अधिकारी उपस्थित थे.
बेदखली की कार्यवाही का निर्णय
राजस्थान के प्रतापगढ़ पंचायत समिति की बैठक में पंचायत समिति प्रधान रमेश कुमार मीणा ने विद्युत सप्लाई में सुधार के निर्देश देते हुए अधिकारियों को फटकार फटकार लगाई, तो वहीं 574 करोड़ की मनरेगा वार्षिक कार्ययोजना का ध्वनिमत से अनुमोदन भी हुआ. तो वहीं पंचायत समिति परिसर में निर्मित दुकानों के किराए को लेकर 7 दिवस के भीतर किराया जमा नहीं होने पर बेदखली की कार्यवाही का निर्णय लिया .
यह भी पढ़ें:मुस्लिम समुदाय ने पेश किया अनूठा उदाहरण, मांस मछली की दुकानों को पूरी तरह बंद