Pratapgarh News : राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में प्रतापगढ़ बंद का व्यापक असर देखने को मिल रहा है. जिले के कई इलाकों में भी बंद से आम जनजीवन प्रभावित हुआ है .शहर के सूरजपोल चौराहे पर बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी एकत्रित होकर नारेबाजी कर रहे हैं.
Trending Photos
Pratapgarh : राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में प्रतापगढ़ बंद का व्यापक असर देखने को मिल रहा है. जिले के कई इलाकों में भी बंद से आम जनजीवन प्रभावित हुआ है .शहर के सूरजपोल चौराहे पर बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी एकत्रित होकर नारेबाजी कर रहे हैं. आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग 56 को जाम किया गया है. बड़ी संख्या में यहां पुलिस बल तैनात किया गया है. भाजपा कांग्रेस सहित कई सामाजिक संगठन भी प्रदर्शन में शामिल है.
गोली मार कर की थी हत्या
मंगलवार को जयपुर में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी कि बदमाशों ने घर में घुसकर गोली मार कर हत्या कर दी थी .इसके बाद पूरे प्रदेश में तनाव की स्थिति है .करणी सेना की और से राजस्थान बंद का ऐलान किया गया है इसी के तहत प्रतापगढ़ जिले में भी करनी सेना सहित विभिन्न सामाजिक एवं व्यापारिक संगठनों की ओर से बंद की घोषणा की गई. जिले के दलोट, अरनोद ,पीपलखूंट सहित कई इलाके आज बंद है. शहर के बाजारों में पूरी तरह से सन्नाटा पसरा हुआ है. व्यापारिक प्रतिष्ठान शैक्षणिक संस्थान भी बंद है. हालांकि आवश्यक सेवाओं को बंद से मुक्त रखा गया है.
आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग
शहर के सूरजपोल चौराहे पर बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी एकत्रित होकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. नारेबाजी करते हुए प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 56 पर जाम लगा दिया. जिससे महात्मा गांधी मार्ग, हायर सेकेंडरी स्कूल रोड आदि मार्गों पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई है. सूचना पर पुलिस के उच्च अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं और प्रदर्शनकारियों से बातचीत की जा रही है. प्रदर्शनकारियों में भाजपा,कांग्रेस सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी शामिल है.
Reporter- HITESH UPADHYAY