अमृत महोत्सव के तहत प्रतापगढ़ में भी देशभक्ति से ओतप्रोत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.
Trending Photos
Pratapgarh: आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर पूरे देश में मनाए जा रहे हैं. अमृत महोत्सव के तहत प्रतापगढ़ में भी देशभक्ति से ओतप्रोत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. शहर पूरी तरह से तीन रंगों में रंगा नजर आ रहा है. सरकारी भवनों के साथ निजी संस्थाओं द्वारा भी अपने भवनों पर आकर्षक विद्युत सजावट और रोशनी की गई है.
यह भी पढ़ें- इन लोगों ने अंग्रेजों के छुड़ाए थे छक्के, 3 हजार आदिवासियों ने दिया था तांत्या टोपे का साथ
प्रतापगढ़ शहर के सूरजपोल दरवाजे, नगर परिषद के मुख्य द्वार, गांधी चौराहा, दीनदयाल सर्कल, मिनी सचिवालय, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यालय सहित विभिन्न सरकारी भवनों पर आकर्षक सजावट की गई है. पूरा शहर तिरंगे के रंग में रंगा हुआ नजर आ रहा है. कलेक्टर सौरभ स्वामी द्वारा पूरे जिले में हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा अभियान के तहत पौने दो लाख तिरंगे लगाने का लक्ष्य पूरा किया जा चुका है. शहर में की गई यह आकर्षक सजावट लोगों के मन को भी काफी भा रही है और देश प्रेम की भावना जागृत हो रही है.
Reporter: Vivek Upadhyay